
जबलपुर (जयलोक)। सीआरपीएफ महिला बटालियन की एक आरक्षक की गोलियों से भरी मैगजीन को चलती टे्रन से चोरी कर लिया गया। जैसे ही इस बात की खबर सीआरपीएफ जवानों को मिली तो उन्होंने मैगजीन की तलाश शुरू की। लेकिन इसी बीच पता चला कि गोलियों से भरी दो मैगजीन चोरी हुई हैं। जिससे हडक़ंप मच गया, आनन फानन में मैगजीन को खोजना शुरू किया गया। इसी बीच तलाशी के दौरान मैगजीन तो मिली लेकिन उसमें भरी गोलियाँ नहीं थी। जिसके बाद जीआरपी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। वहीं जीआरपी जवानों ने भी तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में मैगजीन चुराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से मैगजीन और गोलियाँ बरामद कर ली गई हैं।
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव ड्यूटी से लौट रही सीआरपीएफ महिला बटालियन की स्पेशल ट्रेन से दो लोडेड मैगजीन देर रात 12 बजे के आसपास चेारी हुई। यह चोरी उस वक्त हुई जब टे्रन कटनी स्टेशन के पास थी। स्पेशल ट्रेन उस वक्त आउटर में कटनी-लमतरा और आधारकाप सेक्शन के बीच खड़ी थी। दो लोडेड मैगजीन चोरी होने की खबर मिलते ही जीआरपी और सिटी
पुलिस अलर्ट हो गई। जिस जगह पर टे्रन खड़ी थी वहां आसपास तलाशी शुरू की गई। तलाशी के दौरान दोनों मैगजीन मिल गईं। लेकिन उनमें भरी करीब 40 गोलियां गायब थीं। यह मैगजीन बटालियन-ई240 की दो महिला कर्मियों की राइफल से संबंधित थीं। सीआरपीएफ दल काचीगुड़ा (हैदराबाद) की ओर लौट रहा था। दल की सदस्य अस्वार प्रतिज्ञा सुधाकर ने जीआरपी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

जीआरपी ने दिखाई फुर्ती, तीन को पकड़ा
इसी बीच जीआरपी गोलियों को खोजने और चोरी करने वालों की तलाश शुरू कर दी। उनका कहना है कि मामला गंभीर है, चलती टे्रन से दो मैगजीन चोरी होना बड़ी बात है। वहीं चोरी के बाद आसानी से चोरों का भाग जाना भी गंभीर लापरवाही बताया जा रहा है। इस मामले में अलग अलग टीमों को लगाया गया। जिसमें जीआरपी को चोरों को पकडऩे में सफलता भी मिली।

आरोपियों ने कहा बैग चुराया था
पकड़े गए तीनों आरोपी अदातन चोरी की वारदातों में लिप्त बताए जा रहे हैं। इसके पहले भी आरोपियों ने टे्रनों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। जीआरपी जवानों ने पूर्व में चोरी के मामले में पकड़े गए चोरों से पूछताछ की। जसमें उन्हें मैगजीन चुराने वालों के बारे में जानकारी मिली। पकड़े गए तीनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बैग चुराया था, उन्हें नहीं पता था कि उसमें मैगजीन रखी हुई है।

इनका कहना है
टे्रन से सीआरपीएफ महिला जवान का बैग चुराने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से चुराया गया बैग और मैगजीन कारतूस भी बरामद कर लिये गए हैं।
शिमाला प्रसाद,
रेल एसपी
Author: Jai Lok







