
ग्रामीणों ने खंबे से बाँधकर एक घंटे तक पीटा, सिर पर रखे जूते
जबलपुर (जय लोक)। चरगवां थाना अंतर्गत कल एक चोर को ग्रामीणों ने ऐसी सजा दी कि उसने चोरी करने से तौबा कर लिया। दरअसल एक सूने घर में चोरी करने घुसे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। फिर उसकी जमकर धुनाई कर दी। ग्रामीणों का मन इससे भी नहीं भरा तो उसे खंबे से बांध दिया और जूते सिर पर रखवाकर जमकर पीटा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और चोर को ग्रामीणों से आजाद कराकर उसे थाने लाया गया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी के साथ उसके और भी साथी थे जो ग्रामीणों को देखकर भाग निकले। वहीं पुलिस घटना का वीडियो देख उन ग्रामीणों की पहचान भी कर रही है, जिन्होंने चोर को बेरहमी से पीटा है।
चरगंवा थाना के ग्राम मिरगा में रहने वाले राहुल पटेल शुक्रवार को दिन में बेटे को साथ में लेकर पत्नी का इलाज कराने जबलपुर आए थे। शाम को जब वह लौटे तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए हैं। एक व्यक्ति घर से थोड़ा दूर बाइक लेकर खड़ा हुआ है। राहुल जैसे ही अंदर गए एक चोर सोने, चांदी से भरा बॉक्स लेकर धक्का देते हुए बाहर निकला और वहां खड़े साथी के साथ भाग गया। इस बीच राहुल ने शोर मचाया तो ग्रामीण इक_ा हो गए। घर की तलाशी ली तो एक चोर अंदर छिपा मिल गया।

चोर की पहचान नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव के कुम्हार मोहल्ला निवासी विनय उर्फ विनोद चक्रवर्ती के रूप में हुई। ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई की। इसके बाद उसे गांव के चौराहे पर एक खंबे में बांधकर जूते की माला पहनाई और फिर बारी-बारी से उसकी करीब 1 घंटे तक ग्रामीण पिटाई करते रहे। हंगामे की जानकारी मिलते ही चकवा थाना पुलिस गांव पहुंची और चोर को ग्रामीणों की गिरफ्त से छुड़ाया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने दो साथियों के साथ चोरी करने के लिए राहुल के घर में घुसा था, मकान मालिक के आ जाने पर दोनों साथी उसे छोडक़र भाग गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

कई चोरी के मामलों में लिप्त रह चुका आरोपी
आरोपी विनय के संबंध में कहा जा रहा है कि उसने पूर्व में भी कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। जिसने नरसिंहपुर सहित जबलपुर और सिवनी में कई चोरियां की हैं। चोरी की वारदात के बाद आरोपी शहर छोडक़र भाग जाता था।

मंत्रिमण्डल विस्तार की तैयारी, सत्ता और संगठन की रिपोर्ट से तय होगा मंत्रियों का भविष्य
Author: Jai Lok







