Download Our App

Home » जबलपुर » छात्रों के मानसिक विकास के लिए आयोजित हुई ओलंपियाड परीक्षा

छात्रों के मानसिक विकास के लिए आयोजित हुई ओलंपियाड परीक्षा

जबलपुर (जयलोक)। छात्रों के मानसिक विकास को बढ़ाने के लिए आज ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा 63 जनशिक्षा केन्द्र में आयोजित की गई जिसमें 28 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुए। परीक्षा के माध्यम से छात्रों ने अपने बौद्धिक विकास को दर्शाया।
जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश अनुसार जिले के 63 जनशिक्षा केन्द्रों में शासकीय स्कूलों के कक्षा 2 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन आज किया गया। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित की गई। जिसमें कुल पंजीकृत 28727 विधार्थी जन शिक्षा केंद्र स्तर की ओलंपियाड परीक्षा में उत्साह पूर्वक सहभागिता दी। यह परीक्षा कक्षा 2-3, 4-5, एवं 6 से 8 स्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई। परीक्षा ओएमआर शीट पर आधारित हुई जिससे बच्चों को प्रारंभिक स्तर से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सहायता मिलती है। इस ओलंपियाड परीक्षा के पश्चात विद्यार्थियों को भोजन भी कराया गया। ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 2-3  के विद्यार्थियों के लिए हिन्दी, गणित, अंग्रेजी, कक्षा 4-5 के विद्यार्थियों के लिए हिंदी, गणित, अंग्रेजी, पर्यावरण, तथा कक्षा 6 से 8 के लिए सामान्य ज्ञान, हिंदी, संस्कृत, गणित, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी विषयों पर आधारित रही। जनशिक्षा केंद्र स्तर से चयनित छात्र-छात्रायें जिला स्तर की ओलंपियाड परीक्षा में शामिल हुए। ओलंपियाड परीक्षा आयोजन का उद्देश्य शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं में चिंतन, तार्किक क्षमता, सामाजिक, वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित कर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है।
परीक्षा की सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई हैं तथा गोपनीय सामग्री का वितरण जिलास्तर से विकासखंडो को, तथा विकासखंडों के द्वारा संबंधित जनशिक्षाकेंद्रो को कर दिया गया है। ओलंपियाड परीक्षा के सफल आयोजन के लिये जिला शिक्षा केन्द्र, डाइट, बीआरसी,जन शिक्षा केंद्र की पूरी टीम सहित सभी जनशिक्षा केंद्र प्रभारी, एपीसी, बीआरसी, बीएसी, जनशिक्षकों को सघन मॉनिटरिंग कर अपने-अपने दायित्व निर्वहन के साथ सभी आवश्यक निर्देश दिए गए थे।

तेवर हायर सैकण्ड्री स्कूल में शामिल हुए 574 बच्चे

जबलपुर कक्षा 2री से 8 वीं की ओलंपियाड परीक्षा हायर सैकण्ड्री स्कूल तेवर में आयोजित हुई। जिसमें कुल परीक्षार्थी 574 हैं। परीक्षा का निरीक्षण करने एपीसी अकादमिक राजेश तिवारी, बीआरसीसी जबलपुर ग्रामीण केशव दुबे, एफ एल एन समन्वयक राजा शुक्ला, परीक्षा केंद्र प्रभारी वेणु मिश्रा, जनशिक्षक रत्नेश मिश्रा ने किया। परीक्षा शांतिपूर्ण और विधिवत् संचालित होना पाई गई।

बजट स्वीकृति के पहले, हर योजना का होगा मूल्यांकन

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » छात्रों के मानसिक विकास के लिए आयोजित हुई ओलंपियाड परीक्षा