Download Our App

Home » हादसा » जंगली सूअर का शिकारी खुद हुआ करंट का शिकार, जल गया शरीर

जंगली सूअर का शिकारी खुद हुआ करंट का शिकार, जल गया शरीर

जबलपुर जय लोक। जबलपुर से 32 किलोमीटर दूर ग्राम निगरी में एक युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में उस समय आ गया जब जंगली सूअरों को मारने के लिए कनेक्शन कर रहा था। एक पुरानी कहावत है कि शिकारी खुद शिकार बन गया। आज यही कहावत सच साबित हुई जहां अवैध तरीके से जंगली सूअर का शिकार करने गए एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। तेज धमाके से बुरी तरह से झुलसे युवक को देखते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फौरन बरगी थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक जमीन पर पड़ा हुआ है, और उसकी मौत हो गई है।
स्थानिक ग्रामीणों का कहना है कि मृतक गांव का ही रहने वाला है जिसका नाम रामकुमार है। इधर पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि घटनास्थल के पास ही मृतक का खेत है और इसके खेत में जंगली सूअर आ रहे थे और उन्हीं को मारने के लिए मृतक ने हाईटेंशन लाइन से कनेक्शन किया था। आज सुबह भी जब वह हाई टेंशन लाइन से कनेक्शन करने के लिए तार को लगा रहा था, उसी दौरान अचानक ही वह चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि स्थानीय ग्रामीणों की सूचना मिलते ही बरगी थाना पुलिस का स्टाफ मौके पर पहुंचा है। इसके साथ ही मृतक का परिवार भी घटनास्थल पर ही मौजूद था। मर्ग कायम कर शव का पंचनामा करवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। इसके साथ यह भी जांच की जा रही है कि मृतक कब से हाईटेंशन लाइन में कनेक्शन करने का काम कर रहा था।

और कौन कौन कर रहा शिकार – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरगी थाना पुलिस अब इस घटना की भी जांच करेगी की आसपास के गांव में और कौन-कौन लोग जंगली सूअर को मारने के लिए हाईटेंशन लाइन का उपयोग कर रहे हैं।

थाईलैंड में भीषण रेल हादसा, हाई-स्पीड प्रोजेक्ट की क्रेन ट्रेन पर गिरी, 22 यात्रियों की मौत

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » हादसा » जंगली सूअर का शिकारी खुद हुआ करंट का शिकार, जल गया शरीर