जबलपुर (जयलोक)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, महाकोशल द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनजातीय छात्र अध्ययन अनुभव यात्रा में मंडला और डिंडोरी के 50-50 के दो समूह के छात्र छात्राओं का जबलपुर महानगर में 10 अप्रैल को रात्रि में आगमन हुआ। जिसमें 11 अप्रैल को कई सत्र हुए साथ ही दूसरे दिवस 12 अप्रैल को इस जनजातीय अध्ययन अनुभव यात्रा के समापन सत्र में मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह उपस्थित थे। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके दो दिवस के भ्रमण के विषय में जाना और अपना विषय रखा। उन्होंने विद्यार्थियों के क्षेत्र के विषय में जाना और कहा कि आपके क्षेत्र की वीरांगना रानी दुर्गावती का भारतवर्ष में क्या योगदान रहा है। अंत में विद्यार्थियों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से बच्चों को सम्मानित कर उपहार स्वरूप एक डायरी और पेन भेंट किया गया। इसी के साथ सुबह विद्यार्थियों का उत्साह से साथ मिलेट्री कॉलेज ऑफ मटेरियल मैनेजमेंट का भ्रमण हुआ। जिसमें मुख्य रूप से वहां वरिष्ठ अधिकारियों से विद्यार्थियों की आर्मी और देश की सुरक्षा के विषय में चर्चा हुई। साथ ही वहां 1007 एकड़ में फैली हुये आर्मी के परिसर में भ्रमण और मुख्यत: 1925 में स्थापित संग्रहालय की जानकारी मिली। इस दौरान अक्षत तम्बाकर, मदुधुदन चौधरी, सत्यम पटेल, भास्कर पटेल, शशांक शर्मा, अशुतोष पटेल रुद्राक्ष गोंटिया, अरमान पांडे,वेद तिवारी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
