Download Our App

Home » Uncategorized » जनता से ज्यादा ठेकेदारों के स्वार्थ की चिंता कर रहे नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा- कमलेश अग्रवाल,गंभीर मुद्दों के बजाये केवल हो हल्ला और आरोप लगाने का कर रहे कार्य

जनता से ज्यादा ठेकेदारों के स्वार्थ की चिंता कर रहे नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा- कमलेश अग्रवाल,गंभीर मुद्दों के बजाये केवल हो हल्ला और आरोप लगाने का कर रहे कार्य

जबलपुर (जयलोक)। नगर निगम में भाजपा के वरिष्ठ पार्षद और पूर्व नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल का कहना है कि नगर निगम सदन में मौजूदा नेता प्रतिपक्ष गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने के बजाय हंगामा,हो हल्ला,आरोप प्रत्यारोप लगाकर जनता को और अपने साथी पार्षदों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।

कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा को ना तो जनता की समस्याओं से सरोकार है और ना ही अपने साथी पार्षदों की समस्याओं से सरोकार है। वर्तमान में वे सिर्फ कुछ चुनिंदा ठेकेदारों के हितों की चिंता कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस को सिर्फ कुछ ठेकेदारों के लिए चिंतित नहीं होना चाहिए भले ही हुए उनके रिश्तेदार क्यों ना हो।
विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष को जिस तरीके से शहर हित के विषय में विभिन्न गंभीर मुद्दों पर चर्चा करना चाहिए वह नहीं हो रही है बल्कि सिर्फ हो हल्ला,आरोप लगाकर जनता के सामने श्रेय लूटने की राजनीति हो रही है। विगत दिनों भी कुछ ठेकदारों को बरगलाने का काम किया गया जिसके कारण विकास के चल रहे कार्यों में देरी हुई। इसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। स्वार्थ की राजनीति कर रहे लोगों को नगर हित के बारे में सोचना चाहिए।

राकेश सिंह के कारण विकास की करवट ले रहा जबलपुर

वरिष्ठ पार्षद कमलेश अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम के सभी सदस्य सभी पार्षद मन ही मन यह बात जानते हैं और पीठ पीछे कहते भी हंै कि जबलपुर में हमारे नेता राकेश सिंह की दूर दृष्टि सोच और बड़े कार्यो को पूर्ण कराने का  जज्बा ही जबलपुर के विकास का सबसे महत्वपूर्ण कारण है। राकेश सिंह के कारण ही जबलपुर विकास की करवट ले रहा है। आने वाले कुछ सालों में विकास के मामले में जबलपुर प्रदेश के महानगरों में अपना अलग स्थान बना चुका होगा। फ्लाई ओवर के मामले में सब जानते हैं कि कांग्रेस ने केवल टांग अड़ाने और अड़चन पैदा करने का कार्य किया है। शहर से लेकर केंद्र सरकार तक का तालमेल बैठाकर फ्लाई ओवर को चालू करने का कार्य केवल मंत्री राकेश सिंह ने किया है।

वोट चोर कहने वाले खुद गांधी का नाम चुरा कर बैठे हैं

पार्षद कमलेश अग्रवाल ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जो भाजपा को और भाजपा के नेताओं को जनता के समक्ष वोट चोर कहकर बदनाम कर रहे हैं वह दरअसल खुद ही गांधी का नाम चुरा कर बैठे हैं। जिनका नाम भी खुद का ना हो उनसे सच्चाई की उम्मीद जनता नहीं करती है। जनता इनकी हकीकत जानती है। जनता का पूरा आशीर्वाद केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की मोहन यादव सरकार के साथ बना हुआ है।

 

 

साधारण सभा की बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने दिया धरना, फ्लाई ओवर निर्माण का श्रेय और कचरा कलेक्शन पर आमने सामने आए भाजपा-कांग्रेस पार्षद

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » Uncategorized » जनता से ज्यादा ठेकेदारों के स्वार्थ की चिंता कर रहे नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा- कमलेश अग्रवाल,गंभीर मुद्दों के बजाये केवल हो हल्ला और आरोप लगाने का कर रहे कार्य