Download Our App

Home » अपराध » जबलपुर, सतना और कटनी में आयकर टीम का छापा, खनन कारोबारी के आवास में आयकर टीम की दबिश

जबलपुर, सतना और कटनी में आयकर टीम का छापा, खनन कारोबारी के आवास में आयकर टीम की दबिश

 

जबलपुर (जयलोक)। आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी के मामले में आज सुबह आयकर विभाग की टीम ने सिविल लाइन में रहने वाले खनन कारोबारी राजीव चड्ढा और नितिन शर्मा के निवास पर घर दबिश दी। सुबह तडक़े आयकर की टीम इस तरह पहुँची की परिवार वालों को यह भनक भी नहीं लगने दी कि ये आयकर की कार्रवाही है। टीम ने अपने वाहनों में स्वच्छता जागरूकता अभियान का स्टीकर लगाया था। चड्डा परिवार के घर पहुँचते ही टीम के सदस्यों ने आय व्यय से जुड़े दस्तावेजों की जाँच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आयकर की यह कार्रवाही जबलपुर, कटनी और सतना में एक साथ की गई है। इसके साथ ही रसल चौक में भी नितिन शर्मा के घर पर भी आयकर की टीम ने छापा मारा है।
बताया जा रहा है कि चड्डा परिवार खनन कारोबार से जुड़ा हुआ है। जिनके खिलाफ टैक्स चोरी की शिकायतें आयकर टीम को मिल रहीं थी। आज सुबह स्वच्छता जागरूकता अभियान का स्टीकर 2025 का लगाकर आयकर टीम ने सिविल लाइन स्थित आवास पर खनन कारोबारी के यहाँ पर दस्तक दी। सुबह सुबह इंकम टैक्स के छापे की ख़बर मिलते ही चङङा परिवार में हडक़ंप की स्थिति बन गई। आयकर विभाग की टीम खनिज मामले से जुड़े दस्तावेजों की जाँच कर रही है। जब आयकर विभाग की टीम सिविल लाइन स्थित कारोबारी के घर पहुंची, तो उनकी कार पर ‘स्वच्छता जागरूकता अभियान 2025’ का पोस्टर लगा हुआ था। इसे देखकर कारोबारी के चौकीदार को पहले लगा कि नगर निगम की टीम किसी सर्वे के लिए आई है, लेकिन कुछ ही देर में आयकर विभाग की छापा पडऩे की जानकारी सामने आ गई।

इंदौर-भोपाल से आई टीम

बताया जा रहा है कि आयकर की टीम में शामिल अधिकारी इंदौर-भोपाल से आए हैं। अधिकारियों के अनुसार यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति, टैक्स चोरी और अवैध लेन-देन से जुड़ी शिकायतों के आधार पर की गई है।

स्वच्छता का  पोस्टर लगाकर किया भ्रमित

आयकर विभाग की टीम ने वाहनों में स्वच्छता जागरूकता का पोस्टर लगाया था ताकि किसी को इस बात की भनक ना लग सके कि यह आयकर की टीम कार्रवाही करने पहुँच       रही हैं।
परिवार वालों को भी यह लगा कि स्वच्छता जागरूकता की टीम सर्वे कर रही है। लेकिन टीम ने घरों में पहुँचते ही दस्तावेज जाँचने शुरू कर दिए।

नितिन शर्मा के घर में भी दबिश

मीडिया में सामने आ रही खबरों में यह बात सामने आई है कि आयकर की टीम ने चड्डा परिवार के अलावा कारोबारी नितिन शर्मा के घर भी दबिश दी है। यहां से कई अहम दस्तावेज मिलने की जानकारी सामने आई है, जिनकी जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि जांच में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है।

कटनी और सतना में भी दबिश

जबलपुर के साथ आयकर की टीम ने कटनी और सतना में भी एक साथ कार्रवाही की। जिसमें कटनी में जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता और उनके तीन भाइयों के ठिकानों पर दबिश दी गई। आयकर टीम ने उनके निवास, फर्म और बॉक्साइट माइनिंग से जुड़े विभिन्न ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की। इसके साथ ही अशोक विश्वकर्मा खनन कारोबारी के फर्म, माइंस पर भी जाँच के लिए टीम पहुँची है। सामचार लिखे जाने तक आयकर विभाग की ओर से छापे के संबंध में कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है। विस्तृत विवरण प्रतिक्षित है।

 

 

किसान की सूदखोरों ने बिकवा दी किडनी

नगर संगठन की सूची में 29 नाम, किस नेता का जोर चला – किसने की घुसपैठ, किसकी हुई उपेक्षा, अब सब पर चर्चाएं जारी

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » जबलपुर, सतना और कटनी में आयकर टीम का छापा, खनन कारोबारी के आवास में आयकर टीम की दबिश