जबलपुर (जय लोक)। विगत दिवस भाजपा के नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने नए दायित्व को ग्रहण करने के लिए कार्यभार संभाला। इस दौरान सभी विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं से लेकर युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे। बड़ी संख्या में महिला नेत्री और युवा सदस्य भी उपस्थित थे। भाजपा कार्यकर्ताओं में इस बात की भी चर्चा थी कि जबसे भाजपा कार्यालय बना है और स्थानीय स्तर पर संगठन के चुनाव के बाद जो भी कार्यक्रम हुए हैं उसमें यह पहला ऐसा कार्यक्रम था जिसमें भाजपा के कार्यकर्ताओं में इतना बड़ा उत्साह नजर आया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रत्नेश सोनकर का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ कार्यालय में एकत्रित हुई।
एक समय तो स्थिति यह बनी कि मजबूती के हिसाब से पटियों का उपयोग कर बनाया गया स्वागत मंच भी टूट गया। इसके बाद सावधानी बरते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। यह इस बात का परिचायक था कि अपने नए नगर अध्यक्ष का स्वागत करने उन्हें माला पहनाने और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और जोश था। रत्नेश सोनकर के नगर अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद सामान्यत: किसी भी स्तर पर कोई भी विरोधाभासी बातें नहीं हुई है। मिलनसार स्वभाव के धनी रत्नेश सोनकर शहर के सभी बड़े नेताओं से अपने मधुर और साधे हुए संबंधों के लिए जाने जाते है।कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह के साथ ही रत्नेश सोनकर अन्य सभी विधायकों के साथ भी बेहतर तालमेल बनाकर चल रहे हैं। संगठन के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी उनकी निकटता लगातार दो दशकों से काम करते हुए अच्छी बनी हुई है। उनके शपथ ग्रहण में पार्टी की गाइडलाइन के अनुसार आयोजित हुए कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति ने इस पूरे आयोजन को और खास स्वरूप प्रदान किया है।
77 वर्ष के माँ-बाप को प्रताडि़त करने वाले पुत्र मुकेश कश्यप को मकान खाली करने के निर्देश