Download Our App

Home » अपराध » जमीनी विवाद में चले हथियार दो पक्षों से एक दर्जन लोग घायल, खितौल के ग्राम झिंगरई का मामला

जमीनी विवाद में चले हथियार दो पक्षों से एक दर्जन लोग घायल, खितौल के ग्राम झिंगरई का मामला

जबलपुर (जयलोक)। खितौला थाना अंतर्गत जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग हथियार लेकर एक दूसरे पर प्राणघातक हमला करने लगे। इस हमले में दोनों पक्षों के एक दर्जन लोगों को चोटें पहुँची हैं।

मामला खितौला के ग्राम झिंगरई का है। श्रीमति रूचिका पटेल निवासी ग्राम झिंगरई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके गांव का आनंद प्रकाश पटेल अपने परिवार के जितेन्द्र पटैल, प्रगति पटैल, शिवा पटैल, रजित पटैल, अश्विन पटैल, प्रशांत पटेल, सुखचैन पटैल, हरिओम पटेल, अर्जुन पटेल, अरविन्द पटेल, गौरी पटेल, लालू पटैल, मनोज पटेल एवं सुमित पटेल उसके घर के बाहर हाथ में बका, लाठी डंडा लेकर आये एवं पुराने जमीन के विवाद को लेकर गाली गलौज करते हुये घर से बाहर निकलने के लिये बोले। सभी ने मिलकर उसकी सास मीना बाई पटेल, ननद अनामिका के साथ मारपीट की।

उसके बाद डंडा तलवार लेकर सभी लोग उसके घर के अंदर कमरों में घुसकर तोडफ़ोड़ की। वहीं अश्वनी पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज सुबह अपने घर में था तभी उसके बड़े भाई जितेन्द्र पटेल ने फोन कर बताया कि आनंद प्रकाश भैया के साथ रितेश उर्फ  बिट्टू पटेल एवं उनके परिवार के लोग मारपीट कर रहे हैं तो वह दौडक़र रितेश पटेल के घर के सामने पहुॅचा देखा रितेश उर्फ  बिटटू और कमलेश उन्हें पकडक़र घसीटते हुये घर के अंदर ले जाकर गेट बंद कर आनंद प्रकाश भैया के साथ मारपीट करने लगे। घटना देखकर वह अपने परिवार वालों को सूचित किया तो उसके बड़े भाई अरविंद पटेल, प्रीतम पटेल, भतीजा हरिओम पटेल एवं अन्य लोग आकर आनंद प्रकाश भैया को बाहर निकालने केा कहकर गेट खुलवाने का प्रयास किये तथा देखे आनंद प्रकाश भैया को मीना बाई पटेल, गोमती पटैल पकड़े हुयी थी एवं बिट्टू उर्फ  रितेश पटेल चाकू से मार रहा था औेर मंजू पटेल रॉड, खुशीलाल पटेल बाका लिया था। जिससे मारपीट कर रहे थे राजेन्द्र पटेल, कमलेश पटेल, आकाश पटेल, हाथ मुक्कों एवं डंडा से मारपीट करते हुये बोल रहे थे आज इसे जान से मारकर खत्म कर देते हैं। तो सभी लोग आनंद प्रकाश को बचाने के लिये गेट के ऊपर चढक़र अंदर पहुॅचकर गेट खोले तथा आनंद प्रकाश जो खून से लथपथ थे उन्हें बचाकर बाहर लाये वहां पर बहन सुधा पटेल भी आ गयी। जिन्हे देखकर रितेश पटेल एवं मीना बाई तथा मोहल्ले की गोमती बाई मिलकर सुधा के साथ झूमाझपटी करने लगे झूमाझपटी करने लगे। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच की जा रही है।

 

शीतकालीन सत्र में भी लागू नहीं होगा ई-विधान

 

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » जमीनी विवाद में चले हथियार दो पक्षों से एक दर्जन लोग घायल, खितौल के ग्राम झिंगरई का मामला