
जबलपुर (जय लोक)। पनागर पुलिस ने अंधी हत्या का मामला सुलझा लिया है। 16 नवंबर की सुबह 8:00 ग्राम नरगवां रतन रजक के खेत में एक महिला का शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। जांच पड़ताल में मामला हत्या का प्रतीत हुआ और आसपास के परिजनों पर ही प्रारंभ से ही पुलिस की सुई अटकी हुई थी।
पुलिस जब मौके पर पहुंची थी तब रामकृपाल दाहिया उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम नरगवां ने बताया कि वह ग्राम कोटवार है सुबह लगभग 8 बजे गांव की सीता बाई रतन रजक के खेत की तरफ गई थी रतन रजक के खेत के चिमनी भट्टे में एक महिला का शव पड़ा था तथा सिर में चोट के निशान हैं। घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर सीएसपी अधारताल सुश्री राजेश्वरी कौरव एवं एफएसएल अधिकारी डॉक्टर नीता जैन मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अंधी हत्या की गुथी को सुलझाने के लिए एएसपी अपराध जितेन्द्र सिंह एवं नगर सीएसपी राजेश्वरी कौरव के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी पनागर विपिन ताम्रकार के नेतृत्व में टीम लगायी गयी। मृतिका की शिनाख्त श्रीमती फूलबाई केवट पति रिखी राम केवट उम्र 58 वर्ष ग्राम निभौरा थाना पनागर के रुप मे हुई। पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि फूलबाई के पति का देहांत हो चुका है। 2 बेटी एंव 2 बेटे है जो कभी अपने बेटों तो कभी बेटियों के पास रहती थी तथा विगत 1 माह से रिश्तेदार तुलसी केवट के घर में रह रही थी।
संदेही तुलसी केवट पिता स्व. चंदूलाल केवट उम्र 42 साल साकिन ग्राम बडेरा थाना पनागर हाल भ_ा मोहल्ला सुभाष वार्ड थाना पनागर को तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करने पर तुलसी केवट ने बताया कि उसके रिश्ते की बड़ी माँ श्रीमति फूलबाई को पति की पेंशन मिलती थी तथा ग्राम निभौरा में 1 एकड जमीन थी। विगत एक माह से वह बडी माँ श्रीमति फूलबाई की सेवा कर रहा था। उसे श्रीमति फूला बाई की जमीन एवं मिलने वाली पेंशन की लालच थी लेकिन श्रीमति फूलबाई द्वारा पैसे व जमीन न देने की बात से वह आक्रोशित हो गया, जब श्रीमति फूलबाई उसके घर से अपने भाईयों के घर जा रही थी तब रास्ते में नरगवॉ में फूलबाई को रोककर ईंटों से सिर मे चोट पहुंचा दी एवं गला दबाकर हत्या कर दी थी। आरोपी तुलसी केवट के निशादेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट के टुकडे जप्त किये जाकर आरोपी को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है ।

बिहार कांग्रेस में संकट गहराया, 7 नेताओं के निष्कासन से बढ़ा बगावत का खतरा
Author: Jai Lok







