जबलपुर (जयलोक)
सांसद आशीष दुबे एवं केंट विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने मध्य भारत एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल शेखावत अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल से सर्किट हाउस में भेंट की। इस दौरान डुमना से लेकर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय तक की सडक़ चौड़ीकरण पर चर्चा हुई जिसमें कहा गया कि कुछ हिस्सों में नहीं बन पायी थी, उसे शीघ्र बनाया जाये। जिस पर जीओसी साहब एवं जनप्रतिनिधियों के बीच सामान्जस बना। उपरोक्त प्रस्तावित सडक़ के बदले में सैन्य प्रशासन को मध्यप्रदेश सरकार की अन्यत्र जगह प्रदान की जावेगी। समय समय पर सांसद, विधायक एवं जिला प्रशासन की सामान्जस बैठक पूर्व में होती आयी है, वह पुन: प्रारंभ की जाये जिससे समस्याओं का निराकरण तुंरत एक ही टेबल पर हो सके। जिस पर जीओसी साहब ने तुरंत स्वीकृति प्रदान की और हर तीन माह में सामान्जस बैठक होगी। कटंगा स्थित शिव मंदिर के क्षेत्र में लगे हुए जीआरसी नाले का निर्माण 52 लाख की लागत से जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है, जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ किया जावेगा जिससे जो जलभराव का क्षेत्र निर्मित हो रहा है, वह न हो पाए। छावनी सीमा एवं सैन्य क्षेत्र में विकास कार्य हेतु वृस्तित कायज़् योजना बनाकर कार्य करने हेतु सभी ने सहमति व्यक्त की। इस अवसर पर स्टेशन कगांडर एवं छावनी परिषद अध्यक्ष बिग्रेडियर दिनेश जांगू एवं लेफिटनेंट कर्नल वरूण अरोरा, सुंदर अग्रवाल उपस्थित रहे।