
जबलपुर (जयलोक)। इन दिनों जबलपुर पुलिस अपराधियों को पकडऩे के साथ-साथ बहुत ही साफ संकेत आम जनता के बीच और अपराधियों तक पहुंचा रही है कि जो भी अपराधी खौफ फैलाने के लिए अपना दबदबा अपना डर बनाने के लिए वारदात को अंजाम देगा जबलपुर पुलिस ऐसे अपराधियों / आरोपियों को उसी स्थान पर पर ले जाकर मुर्गा बनाएगी। इससे अपराधियों के जनता के बीच में डर और खौफ फैलाने के मंसूबे भी खत्म होंगे। अपराधियों में भी अब पुलिस द्वारा कराई जा रही उन्हीं के क्षेत्र में इस सार्वजनिक बेज्जती का भय दिखाई दे रहा है। मामला चाहे रंगदारी का हो बमबाजी का हो, चाकू बाजी का हो, या फिर हत्या जैसी गंभीर वारदात को अंजाम देने से जुड़ा हुआ हो, दहशतगर्दों के खिलाफ जबलपुर पुलिस की इस कार्यवाही की आम जनता भी खुलकर सराहना कर रही है। ऐसे अपराधी जो आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर क्षेत्र में अपना दबदबा बनाना चाहते हैं बाद में अवैध वसूली और कब्जे जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं इन लोगों को अब जबलपुर पुलिस की इस कार्यवाही का भय सताने लगा है।

गोहलपुर पुलिस ने हत्या के आरोपियों को निकाला जुलूस
इसी कड़ी में गोहलपुर पुलिस ने बस स्टेण्ड रैन बसेरा के पास एक ऑटो चालक की हत्या करने वाले आरोपियों को जुलूस निकालकर लोगों के मन में अपराधियों के खौफ को खत्म किया है। यहां पाँच सौ रूपये के लिए तीन शराबियों ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी थी। दरअसल शराब लाने के लिए आरोपी हिमांशु सोनी, भोले उर्फ देव सहित एक अन्य आरोपी ने आकाश पाँच सौ रूपये दिए थे। लेकिन आकाश ने ये पैसे अपने पास रख लिए थे जिसके बाद तीनों ही युवकों ने आकाश की पत्थर पटककर हत्या कर दी। वारदात के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और गुरूवार को आरोपियों जुलूस निकालकर जेल भेज दिया गया।

सुअरमार बम के साथ पकड़े गए बदमाश का निकाला जुलूस
20 से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर बदमाश सौरभ यादव उर्फ साहिल यादव माढ़ोताल क्षेत्र के वासियों के लिए परेशानी बन गया था। आलम यह था कि उसकी हरकतों को देखकर कोई भी उसकी शिकायत करने से घबराने लगा था। माढ़ोताल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसका जुलूस निकाला और उन इलाकों में घुमाया जहां उसने आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस के इस कदम से जहां एक ओर लोगों के मन में पुलिस के लिए भरोसा जागा है तो वहीं ऐसे अपराधियों की शिकायत करने का हौसला भी बढ़ा है।
हत्या के आरोपी का निकाला जुलूस- कई वारदातों को अंजाम दे चुके बंधैया मोहल्ला निवासी वारिस मिश्रा का माढ़ोताल पुलिस ने जुलूस निकालकर लोगों के मन से उसका डर खत्म किया था। मामला 17 अक्टूबर 2020 का है। वारिश पर हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट समेत अन्य अपराध मामले दर्ज हैं। आरोपित पर तीन हजार का इनाम घोषित किया गया था।
मारपीट कर दहशत के लिए बनाया वीडियो- सितम्बर 2024 को गढ़ा पुलिस ने एक युवक के साथ मारपीट करते हुए एक वीडियो वायरल करने वाले बदमाश का जुलूस निकाला था। पुलिस ने फिल्मी अंदाज में दहशत फैलाने वाले आरोपियों को धरदबोचा। आरोपियों की अकल ठिकाने लगाने के लिए पुलिस ने उनका जुलूस भी निकाला और अपराध न करने की कसम भी खिलाई।

अपराध पर नकेल कसने और सख्त हुए एसपी
विगत एक पखवाड़े में जबलपुर में अचानक टुच्चे किस्म के अपराधियों ने अपनी हरकतों में इजाफा करते हुए अपराधिक घटनाओं की संख्या बढ़ा दी। ऐसे अपराधिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने और अधिक सख्त कार्रवाही करवाना प्रारंभ कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि अपराधियों का मनोबन तोड़ते हुए जनता के बीच से उनका खौफ या डर पैदा करने का मंसूबा समाप्त करने का यह बेहतर तरीका साबित होगा।
Author: Jai Lok







