Download Our App

Home » यात्रा » जापान से फोन कर पीएस और रीवा कमिश्नर को बोले मुख्यमंत्री

जापान से फोन कर पीएस और रीवा कमिश्नर को बोले मुख्यमंत्री

महाकुंभ में आने-जाने वाले यात्रियों को नहीं हो कोई परेशानी

भोपाल (जयलोक)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने  जापान से प्रयागराज में हुई भगदड़ को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव  अनुराग जैन और रीवा संभाग के आयुक्त बीएस जामोद से दूरभाष पर बातचीत की। उन्होंने मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सीमावर्ती रीवा में समुचित और प्रभावी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि, कुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए सभी तरह की सुविधाएँ उपलब्ध कराने की व्यवस्थाएँ कराई जाएं। साथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूरे समय रात-दिन पुलिस बल तैयार रहना चाहिए। यात्रियों की सहायता के लिए आवश्यक नंबर भी संपर्क करने के लिए जारी किए जाएं मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि, रीवा में जो भी व्यवस्थाएँ की जाएं वे सारी व्यवस्थाएँ निरंतर जारी रखी जाएं। और उन्हें बंद नहीं किया जाए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कुंभ में एक दुखद घटना हुई, जिसमें कई श्रद्धालु काल के गाल में समा गये। परमात्मा उन सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की दुर्घटना में मध्यप्रदेश के भी कुछ श्रद्धालुओं की मृत्यु की जानकारी मिली है। उन्होंने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की।

 

मंत्री राकेश सिंह कई कार्यक्रमों में हो रहे शामिल

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » यात्रा » जापान से फोन कर पीएस और रीवा कमिश्नर को बोले मुख्यमंत्री