Download Our App

Home » जबलपुर » जितना बड़ा नाम उतना घटिया काम, डुमना के हिल्टन होटल में वेज फ्रीजर में रखा हुआ था चिकन, पैक्ड खाद्य पदार्थों में नहीं अंकित थी एक्सपाइरी डेट, तीन दिन पहले बनी ग्रेवी और खाद्य पदार्थों के लिए गए नमूने

जितना बड़ा नाम उतना घटिया काम, डुमना के हिल्टन होटल में वेज फ्रीजर में रखा हुआ था चिकन, पैक्ड खाद्य पदार्थों में नहीं अंकित थी एक्सपाइरी डेट, तीन दिन पहले बनी ग्रेवी और खाद्य पदार्थों के लिए गए नमूने

जबलपुर (जयलोक)। डुमना स्थित हिल्टन गार्डन इन होटल अपने नाम पर खरा नहीं उतर पा रहा है। होटल का जितना बड़ा नाम उतना घटिया काम नजर आ रहा है। जिसका उदाहरण कल गरूड़ दल के निरीक्षण पर देखने को मिला।

जिला प्रशासन के गुरूड़ दल द्वारा कल डुमना रोड स्थित हिल्टन गार्डन इन होटल का आकस्मिक निरीक्षण की कार्यवाही की गई। कार्यवाही में इस होटल के किचन में वेजिटेरियन फ्रिज में चिकन रखा पाया गया, वहीं पैक्ड खाद पदार्थों में एक्सपाइरी डेट अंकित नहीं पाई गई। होटल के किचन से तीन दिन पहले बनी ग्रेवी और बिना एक्सपाइरी डेट अंकित लोकल ब्रांड के दाल के पैकेट भी पाये गये।

कार्यपालिक दंडाधिकारी रांझी मौसमी केवट के नेतृत्व में की गई इस आकस्मिक निरीक्षण की कार्यवाही के दौरान हिल्टन गार्डन इन होटल के किचन में एक दिन पहले से गुथा हुआ आटा एवं कटा हुआ प्याज तथा डीप फ्रीजर में बिना यूज बाई डेट अंकित आइस्क्रीम भी पाई गई। निरीक्षण की इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित गुप्ता, आबकारी निरीक्षण आशीष जैन, पुलिस उप निरीक्षक नितिन पांडे भी शामिल थे।  कार्यपालिक दंडाधिकारी रांझी मौसमी केवट ने बताया कि हिल्टन गार्डन इन होटल में पाई गई इन अनियमित्ताओं पर प्रकरण तैयार कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

 

ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले का वाहन हुआ हादसे का शिकार

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » जितना बड़ा नाम उतना घटिया काम, डुमना के हिल्टन होटल में वेज फ्रीजर में रखा हुआ था चिकन, पैक्ड खाद्य पदार्थों में नहीं अंकित थी एक्सपाइरी डेट, तीन दिन पहले बनी ग्रेवी और खाद्य पदार्थों के लिए गए नमूने