जबलपुर (जयलोक)। पांचवी जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन मित्र संघ द्वारा नगर निगम जबलपुर तथा मेगामाइंड्स के सहयोग से किया गया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों के लिए आयोजित की गयी। कक्षा छठवीं से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता में इस बार स्वच्छता का महत्व पर्यावरण का संरक्षण विषय रखा गया। इसी तरह ग्रुप बी में कक्षा नवमी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए मां नर्मदा का महत्व संवर्धन एवं संरक्षण विषय रखा गया। 15 जुलाई से प्रारंभ हुई इस निबंध प्रतियोगिता में 114 स्कूलों के 7341 छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध लिखा गया। छात्र-छात्राओं से जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर निबंध लिखवाने का लक्ष्य इसलिए निर्धारित किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राओं में जागरूकता आ सके। यह निबंध प्रतियोगिता संबंधित शालाओं में ही आयोजित करायी गयी।
प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने दो दिन कार्यक्रम 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को मानस भवन में आयोजित किया गया है। प्रतियोगिता के गु्रप ए एवं गु्रप बी के विजेताओं को पृथक-पृथक 11000 रुपए प्रथम विजेता को 5100 रुपए द्वितीय विजेता को तथा 3100 रुपए तृतीय विजेता को नगद राशि के रूप में प्रदान किए जाएंगे। दोनों समूहों में सात-सात प्रतिभागियों को विशेष सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। विजेताओं को अन्य पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। इन पुरस्कारों में साइकिल, स्कूल बैग, मेडल, ट्रॉफी, गिफ्ट हैंपर तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे।