जबलपुर, (जयलोक)।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट सीएम राईज स्कूल आज कितना कामयाब हुआ, उसपर सबकी निगाहे हैं।
बीते जबलपुर साल सीएम राईज स्कूलों ने प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया था। लेकिन इस साल जिले के सीएम राइज स्कूल बोर्ड परीक्षा में अपना स्थान बेहतर बनाए रखने में सफल रहे। जबलपुर में आठ स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन किया है, तो वहीं दो स्कूल औसत प्रदर्शन के अंदर रह गए हैं। वहीं जिले में कोई भी स्कूल 10वीं एवं 12वीं में 100 फीसदी की कैटेगरी में शामिल नहीं हो सका है।
आंकड़ों की दृष्टि से सीएम राइज स्कूलों के प्रदर्शन में 25 फीसदी का सुधार हुआ है। अधिकांश स्कूलों का रिजल्ट बेहतर आया है।
सीएम राइज स्कूलों का दसवीं कक्षा का 81 तो वहीं बारहवीं कक्षा का 82 फीसदी परिणाम दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांछी योजना के तहत सीएम राइज स्कूलों की नींव रखी गई है।
इन स्कूलों के परिणाम और शिक्षण कार्य के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही हैं। जिले में ऐसे 10 स्कूलों की शुरुआत की गई है। इनमें सीएम राइज स्कूल उमावि मेडिकल, अधारताल, बरेला, करौंदीग्राम,पाटन, चरगंवा, कुंडम एवं सिहोरा के स्कूल शामिल हैं।
यह कमजोर साबित हुये
हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में जिले में सीएम राइज स्कूल पाटन एवं सीएम राइज स्कूल चरगवां कमजोर साबित हुए हैं। दसवीं एवं 12वीं में 60 फ़ीसदी भी रिजल्ट नहीं आया है। पाटन स्कूल में दसवीं कक्षा जहां 54 फीसदी रिजल्ट रहा। जबकि चरगवां का 78 फ़ीसदी। इसी तरह बारहवीं में चरगवां स्कूल का रिजल्ट 58 फीसदी एवं पाटन का 82 रहा है।