
जबलपुर (जय लोक)।शहपुरा भिटौनी नेशनल हाईवे 45 शहपुरा थानांतर्गत सुरई गाँव में एक हादसे ने ग्रामीणों में गुस्सा भडक़ा दिया। यहां वाहन चैकिंग के दौरान तेज रफ्तार से आ रहा ट्राला सडक़ किनारे खड़े दो ट्रक से जा टकराया।

जिससे ट्राला चालक बुरी तरह घायल हो गया। इस हादसे में आसपास खड़े कुछ लोगों को भी चोटें पहुँची। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने आरटीओ कर्मचारियों के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

ट्रक चालक सोनू चौधरी निवासी मथुरा ने पुलिस को बताया कि वह सूरत से प्रयागराज सोलर पैनल लेकर गाड़ी क्रमांक यूपी 81 डीटी 4397 से जा रहा था। शहपुरा भिटौनी के पास चैकिंग के दौरान वह सडक़ किनारे अपना वाहन रोकर खड़ा था।

तभी एक तेज रफ्तार ट्राला आता दिखाई दिया जिसे आरटीओ कर्मी ने रोकने का इशारा किया। ट्राला चालक ने जैसे ही बे्रक लगाया तो उसका टायर फट गया और ट्राला लहराते हुए दो ट्रकों को टक्कर मारकर खेत में जा घुसा।
हादसे में ट्राला चालक को चोटें पहुँची जिससे आनन-फानन में इलाज के लिए शहपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जब यह नजारा देखा तो उनका गुस्सा भडक़ गया और उन्होंने आरटीओ कर्मचारियों से विवाद शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि आरटीओ कर्मी दो सालों से अवैध रूप से चैकिंग के नाम पर ट्रकों को रोककर वसूली कर रहे हैं। जिसके कारण इस तरह के हादसे हो रहे हैं।
Author: Jai Lok







