Download Our App

Home » राजनीति » ट्रांसपोर्टरों की धमाचौकड़ी के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन

ट्रांसपोर्टरों की धमाचौकड़ी के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन

कांगे्रस ने आगा चौक में दिया धरना
जबलपुर (जयलोक)।  ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ अब आम लोगों का भी गुस्सा बढ़ता जा रहा है। शहर के बल्देवबाग, दमोहनाका, उखरी, चेरीताल, आगा चौक सहित आसपास का क्षेत्र ट्रांसपोर्टरों की मनमानी से प्रभावित हो रहा है। एक ओर तो ट्रांसपोटरों के वाहनों ट्रक, छोटा हाथी, ऑटो से इन क्षेत्रों में जाम की समस्या निर्मित हो रही है तो दूसरी ओर ये वाहन सडक़ हादसों का कारण भी बन रहे हैं। ऐसे में अब पार्षद संतोष दुबे सहित अन्य कांगे्रसी कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ आगा चौक में धरना दिया गया। आंदोलनकारियों ने यह भी कहा कि इसके बाद भी अगर हल नहीं निकला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
शहर के बीच में ट्रांसपोर्टर नासूर बनते जा रहे हैं। शहर के बीचों बीच चल रहे इस कारोबार की भरपाई आम लोगों को करनी पड़ रही है। जबकि ट्रांसपोर्टर अपनी मनमानी पर अड़े हुए हैं। इनके वाहन आएदिन सडक़ों पर जाम लगा रहे हैं। इतना ही नहीं इनके वाहनों से कई लोगों की जानें भी जा चुकीं हैं। यह आरोप लगाया है पार्षद संतोष दुबे ने। इन्होंने आज अपने साथियों के साथ आगा चौक में ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ धरना प्रदर्शन दिया। संतोष दुबे ने कहा कि ट्रांसपोर्ट वाहनों के मालिकों के द्वारा आगा चौक से कर्बला रोड, रानीताल, बल्देवबाग रोड में अवैध तरीके से बड़े बड़े ट्रक, टैक्टर, खड़े कर के चले जाते हैं। जिससे आने जाने वाले को निकलने में समस्या उत्पन्न होती है। भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना घटित ना हो उसको देखते हुए ट्रांसपोर्ट के खिलाफ  आगा चौक में विशाल धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
लग रहा जाम
आगा चौक, बल्देवबाग से लेकर पांडे चौक, चेरीताल, दमोहनाका, उखरी सहित आसपास के क्षेत्रों के हालात यह हो गए हैें कि यहां सुबह से लेकर रात तक जाम की समस्या बनी रहती है। देर रात तक यहां ट्रांसपोर्ट के वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। जिससे सडक़ें भी खराब हो रहीं हैं। इनसे सबसे ज्यादा डर स्कूली बच्चों को लगा रहता है।
चंडालभाटा ना जाने पर अड़े ट्रांसपोर्टर
संतोष दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रांसपोर्ट के लिए चंडालभाटा में जगह दी गई है लेकिन ट्रांसपोर्टर अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और शहर के बीचों बीच से अपना कारोबार समेटने को तैयार नहीं हैं। जिसका खामियाजा आम लोगों का भुगतना पड़ रहा है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » राजनीति » ट्रांसपोर्टरों की धमाचौकड़ी के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन