Download Our App

Home » अपराध » ट्रांसपोर्ट नगर में गैर ट्रांसपोर्टर कारोबारियों का बोलबाला, नगर निगम आयुक्त ने सभी भूखंडों की जाँच का काम शुरू कराया, सीमेंट मिक्चर की मशीनें बन रहीं, बड़े-बड़े गोदाम, किराना, मिठाई, एंब्राइडरी का भी हो रहा कारोबार

ट्रांसपोर्ट नगर में गैर ट्रांसपोर्टर कारोबारियों का बोलबाला, नगर निगम आयुक्त ने सभी भूखंडों की जाँच का काम शुरू कराया, सीमेंट मिक्चर की मशीनें बन रहीं, बड़े-बड़े गोदाम, किराना, मिठाई, एंब्राइडरी का भी हो रहा कारोबार

गैर ट्रांसपोर्ट पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, पालिथिन का गोदाम पकड़ा गया
निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार के कड़े निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने चंडाल भाटा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में दबिश देकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन का बरामद की।

जबलपुर (जयलोक)। नगर निगम जबलपुर द्वारा चंडाल भाटा में बनाया गया ट्रांसपोर्ट नगर  चौतरफा लापरवाही और अराजकता का शिकार है। इस ट्रांसपोर्ट नगर में गैर ट्रांसपोर्टरों ने अपना कब्जा जमा लिया है और वाजिब ट्रांसपोर्टर आज भी ट्रांसपोर्ट नगर में अपने कारोबार करने के लिए तरस रहे हैं। पिछले पांच दिसंबर को नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार तथा अपर आयुक्त अरविंद शाह ने खुद ट्रांसपोर्ट नगर में जाकर वहां की बदहाली को जाना और आयुक्त ने पूरे ट्रांसपोर्ट नगर की जांच करने की कार्यवाही भी शुरू कर दी है।
नगर निगम ने 527 भूखंड ट्रांसपोर्ट नगर में कारोबारियों के लिए बनाए गए थे। यह भूखंड ट्रांसपोर्ट से संबंधित तीन श्रेणी के लोगों को आवंटित होना चाहिए थे जिनमें ट्रांसपोर्ट कंपनियों के संचालक  उनके लिए ट्रांसपोर्ट नगर में भूखंडों का प्रावधान किया गया इसके साथ ही ऑटो पार्ट विक्रेताओं के लिए भी भूखंड आवंटित किए गए तथा मैकेनिकों के लिए भी यहां भूखंडों का प्रावधान किया गया।
ट्रांसपोर्ट नगर में बदहाली का यह हाल हुआ है कि यहां पर ट्रांसपोर्ट माफिया ने गैर ट्रांसपोर्टों को बसवा दिया आज ट्रांसपोर्ट नगर में सीमेंट मिक्सर प्लांट बनाने का कारखाना संचालित है वहीं प्लास्टिक पाइप और लोहे के पाइपों की गोद में भी संचालित हो रही हैं यहां पर किराना व्यापारी मिठाई वाले डिस्पोजल वाले भी अपना कारोबार कर रहे हैं ट्रांसपोर्ट नगर के भूखंडों के ऊपरी हिस्सों में एंब्रॉयडरी की मशीन भी चल रही है वहीं अन्य कारोबारी के गोदाम भी यहां बने हैं कल नगर निगम ने ट्रांसपोर्ट नगर के एक कारोबारी द्वारा ट्रांसपोर्ट कंपनी के नाम से पॉलिथीन की एक बड़ी गोदाम को बना लिया और यहां से 200 बोले बोले थे का भंडार जब तक खुद नगर निगम द्वारा किया गया। अब शुरू हो रही है जांच नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर अप्रयुक्त अरविंद शाह द्वारा नगर निगम के सभी 572 भूखंडों की भूखंड वर जांच करवाई जा रही है यह जांच कराई जा रही है कि ट्रांसपोर्ट नगर में कितने वास्तविक ट्रांसपोर्टर कर कारोबार कर रहे हैं कितने गैर व्यवसाय ट्रांसपोर्टर भूखंड बन गए हैं जहां अन्य तरह के कारोबार हो रहे हैं इस बात की भी जांच की जा रही है कि कितने लोगों ने ट्रांसपोर्ट नगर में किराए से अपने गोदाम और भूखंड दे दिए हैं इस बात की भी जांच हो रही है कि नगर निगम की बिना एनओसी के कितने प्लांट यहां खरीदी और बेचे गए हैं ट्रांसपोर्ट नगर में कितने प्लाट खाली पड़े हैं इन सब बिंदुओं पर अब जांच शुरू की जा चुकी है।

ट्रांसपोर्ट नगर के दोनों गुटों की बैठक

नगर निगम के अपरायुक्त अरविंद शाह ने अभी 26 दिसंबर को ट्रांसपोर्ट नगर के दोनों गुटों की बैठक बुलाई थी इस बैठक में इस बात पर भी विचार किया गया कि ट्रांसपोर्ट नगर की लिसन प्लीज का नवीनीकरण किस तरह से किया जाना है जबलपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट तकनीक संगठन तथा ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी संघ यह दोनों संस्थाएं ट्रांसपोर्ट नगर को लेकर उलझी हुई है ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी संघ के स्वयंभू अध्यक्ष ने सबसे ज्यादा ट्रांसपोर्ट नगर को बदहाली का शिकार बनाया है और इसी की मनमानी से गैर ट्रांसपोर्टों का कारोबार भी बहुत जम के ट्रांसपोर्ट नगर में फैलाव पूरा है अवैध कब्जा और अवैध निर्माण की भरमार ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध कब्जा को भी किया गया है वहीं इस ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध निर्माण भी किए गए हैं अब जब नगर निगम ने के आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार में ट्रांसपोर्ट नगर के एक-एक भूखंड की जांच शुरू कर दी है तब ट्रांसपोर्ट नगर में हुए गोरख धंधे की और भूखंडों की लूट और डाकेजनी जैसी बातें भी सामने आ जाएंगी।

गोदाम में छिपा था पॉलीथिन का भंडार

स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि चंडाल भाटा के नट बस्ती स्थित ‘दीपक रोड लाइंस’ के गोदाम में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन का भंडारण किया गया है। मौके पर पहुंची टीम ने जब तलाशी ली, तो अधिकारियों के भी होश उड़ गए। गोदाम से लगभग 200 बोरी प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई है। नगर निगम ने न केवल अवैध स्टॉक को जब्त किया, बल्कि पर्यावरण नियमों के उल्लंघन पर सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित पक्ष पर 1 लाख रुपये का स्पॉट फाइन भी लगाया।

 

 

45 सालों से फिल्में कर रहा हूँ लेकिन मैने थियेटर नहीं छोड़ा-राकेश बेदी, अभिनेता राकेश बेदी ने जयलोक को दिए साक्षात्कार में कहा कि स्टारडम मेहनत से मिलता है

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » ट्रांसपोर्ट नगर में गैर ट्रांसपोर्टर कारोबारियों का बोलबाला, नगर निगम आयुक्त ने सभी भूखंडों की जाँच का काम शुरू कराया, सीमेंट मिक्चर की मशीनें बन रहीं, बड़े-बड़े गोदाम, किराना, मिठाई, एंब्राइडरी का भी हो रहा कारोबार