Download Our App

Home » अपराध » ट्रेनों में किन्नर बनकर वसूली कर रहे थे दो पुरूष, मदन महल स्टेशन से आरपीएफ ने पकड़ा

ट्रेनों में किन्नर बनकर वसूली कर रहे थे दो पुरूष, मदन महल स्टेशन से आरपीएफ ने पकड़ा

जबलपुर (जयलोक)।  शहर में असली नकली किन्नर विवाद तो कई बार सामने आ चुके हैं। लेकिन यह कम देखा गया है जब किन्नर बनकर युवक वसूली कर रहे हों। लेकिन टे्रनों में किन्नर बनकर अवैध वसूली करने वाले दो पुरूषों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। दोनों युवक टे्रन में किन्नर बनकर चढ़ते थे और टे्रन के टायलेट में कपड़े बदलकर भाग जाया करते थे। रेल कंट्रोल को गुरुवार को वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस में दो किन्नरों के द्वारा यात्री के साथ मारपीट करने की शिकायत मिली। रेल सुरक्षा बल ने तुरंत शिकायतकर्ता यात्री विनोद जैन से संपर्क किया।

नरसिंहपुर-जबलपुर के बीच हुई घटना पर आरपीएफ  ने ट्रेन के मदन महल स्टेशन पर पहुंचने पर सर्चिंग की। इस दौरान दोनों फर्जी किन्नरों को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपितों में मूलत: पन्ना जिला के पवई पड़रिया कला निवासी उमेश कुमार दहायत और उसका भाई रजनीश कुमार दहायत है।

आरोपितों ने यात्रियों के साथ अभद्रता एवं हाथापाई करना स्वीकार किया है। दोनों के विरुद्ध रेल अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। रेलवे कंट्रोल की सूचना पर आरपीएफ  एसआई महावीर सिंह, एसआई प्रवीण कुमार मिश्रा, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह एवं आरक्षक रूपा गर्ग का दल गठित किया गया। जिसने दोपहर को ट्रेन के मदन महल स्टेशन पहुंचते ही जांच की। इस दौरान आरोपित जनरल डिब्बे में छिपे मिले।

 

साधारण सभा की बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने दिया धरना, फ्लाई ओवर निर्माण का श्रेय और कचरा कलेक्शन पर आमने सामने आए भाजपा-कांग्रेस पार्षद

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » ट्रेनों में किन्नर बनकर वसूली कर रहे थे दो पुरूष, मदन महल स्टेशन से आरपीएफ ने पकड़ा