जबलपुर (जयलोक)
शहर में चाकूबाजी की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। पिछले 18 दिनों की बात करें तो लगातार चाकूबाजी की 18 घटनाएं हो चुकी हैं। मई के अंतिम सप्ताह से लेकर जुलाई के आधा महीना गुजर जाने तक किसी ना किसी क्षेत्र में बदमाशों ने चाकूबाजी कर दहशत फैलाने की कोशिश की। इसी तरह की घटना फिर एक बार सामने आई है। जहाँ एक ही परिवार के तीन लोगों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। कल रात तिलवारा थाने के अंतर्गत मंडला से आए एक परिवार के तीन भाइयों पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों भाई फिलहाल मेडिकल कॉलेज में इलाजरत हैं।
विवाद के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों भाई भीकमपुर मंडला से तिलवाड़ा शादी में शामिल होने आए थे। शादी में डीजे पर डांस के दौरान शुभम कुछवाहा की डीजे वाले से कुछ कहासुनी हो गई। इसके बाद, डीजे वाले ने अपने दोस्तों को बुलाकर शुभम के ऊपर चाकू से हमला किया। जब उसके दो भाई, शिवम कुछवाहा और एक अन्य, उसे बचाने आए, तो बदमाशों ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। इस हमले से शादी स्थल पर भगदड़ मच गई। रिश्तेदारों ने तुरंत पुलिस को खबर दी, लेकिन पुलिस ने सलाह दी कि घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा का उपयोग करके अस्पताल ले जाएं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।