
जबलपुर (जयलोक)। नए साल की शुरूआत के तीसरे दिन ही शहर में खून बहा। जहां चाकू मारकर एक डॉक्टर की हत्या कर दी गई। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गंत सहजपुर फ्लाईओवर के पास शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो चालक डॉक्टर की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।

भेड़ाघाट थाना पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम डॉक्टर अभिषेक साहू था वह शनिवार सुबह अपनी स्कॉर्पियो वाहन लेकर उज्जैन जाने के लिए निकला था। जैसे ही वह सहजपुर फ्लाईओवर के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोक लिया और अचानक चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमला इतना गंभीर था कि अभिषेक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ ही पलों में पूरी घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। सडक़ किनारे खून से लथपथ शव पड़े होने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। पुलिस प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे एक दिन पूर्व शहपुरा स्थित शराब दुकान पर हुए विवाद को कारण मान रही है। बताया जा रहा है कि मृतक का शराब दुकान पर कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस एंगल की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

कार हुई थी खराब
पुलिस को जाँच में यह बात भी पता चली है कि अभिषेक की कार खराब हो गई थी जिसे सुधारने के लिए उसने मैकेनिक को बुलाया था। इसी बीच हमलावर पहुँचे और उससे कार से नीचे उतरने को कहा और नीचे उतरते ही उस पर चाकू से हमला कर दिया। यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रही है ताकि पता चल सके कि आरोपी किस ओर भागे हैं।

त्रिशूर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में भीषण आग 200 से अधिक दोपहिया वाहन जलकर राख
Author: Jai Lok







