Download Our App

Home » अपराध » डॉक्टर बनना चाह रहा माफिया अब करवाया पत्रकार पर हमला

डॉक्टर बनना चाह रहा माफिया अब करवाया पत्रकार पर हमला

पहले मरीज नहीं लाने वाले एम्बुलेंस चालक को पिटवाया , मामला उजागर हुआ तो अब  डॉ.अमित खरे के इशारे पर गुंडों ने किया पत्रकार पर हमला

जबलपुर (जयलोक)। नगर के एक डॉक्टर को अस्पताल संचालन के साथ-साथ माफिया बनने शौक हो गया है।  और वो लगातार पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए एक के बाद एक शहर में आपराधिक वारदातों को अंजाम दिलवा रहा है। इस कार्य के लिए बकायदा उसने अपराधिक किस्म के गुर्गों को पाल रखा है। जिनसे वह पहले एक एम्बुलेंस संचालक पर हमला करवा चुका है। क्योंकि उक्त एंबुलेंस संचालक उसके अस्पताल में मरीज को लेकर नहीं पहुँचा था। इस खबर को उजागर करने वाले पत्रकारों को उसके गुर्गों के द्वारा लगातार धमकियाँ दी जा रहीं थीं। इसी संबंध में कल एक घटना को अंजाम देते हुए माफिया बनना चाह रहे डॉक्टर अमित खरे ने पुलिस प्रशासन को चुनौती दी है। वारदात में पत्रकार सुनील सेन पर शुक्रवार देर रात जानलेवा हमला किया गया। घटना गढ़ा थाना क्षेत्र के पिसनहारी की मढिय़ा पेट्रोल पंप के पास की है, जहां चार कार सवार बदमाशों ने उन्हें घेरकर बेरहमी से पीटा। इस सनसनीखेज हमले के पीछे स्मार्ट सिटी अस्पताल के संचालक डॉ. अमित खरे का नाम सामने आया है।

स्मार्ट सिटी अस्पताल की खबर दबाने की धमकी

पीडि़त पत्रकार ने पुलिस को दिए बयान में खुलासा किया है कि पिछले कई दिनों से धर्मेंद्र यादव, बृजेश उपाध्याय और भाजपा नेता गुल्लन दुबे लगातार धमका रहे थे कि स्मार्ट सिटी अस्पताल की खबर मत चलाना, वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा। यह दबाव अस्पताल प्रबंधन की ओर से बनाया जा रहा था। जब सुनील सेन ने सच लिखना जारी रखा तो डॉ. अमित खरे ने कथित तौर पर अपने खास गुर्गों को हमला करने भेजा।

नीली स्विफ्ट से आए हमलावर, कट्टा भी लहराया

रात करीब 1:20 बजे मेडिकल अस्पताल से कवरेज कर घर लौट रहे सुनील सेन को बिना नंबर की नीली स्विफ्ट कार ने पेट्रोल पंप के पास घेर लिया। कार से उतरे चार युवक गालियां देते हुए बोले बहुत बड़ा पत्रकार बन गया है तू, दस बार फोन किया बैठकर बात कर ले, समझ में नहीं आता। इसके बाद सभी ने मिलकर डंडे व मुक्कों से हमला कर दिया। पीडि़त के मुताबिक हमलावरों के पास देसी कट्टा भी था।

गंभीर हालत में भर्ती पुलिस जुटी जाँच में

हमले में पत्रकार को सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर भीड़ जुटते ही हमलावर मेडिकल की ओर भाग निकले। सूचना पर गढ़ा थाना प्रभारी बल के साथ पहुंचे और अज्ञात आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस अब घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

डॉक्टर खरे पर सीधे आरोप

पीडि़त का साफ कहना है कि हमला डॉ. अमित खरे के इशारे पर ही कराया गया। कारण स्मार्ट सिटी अस्पताल से जुड़े घोटालों की खबरें उजागर होना। पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्राथमिक जाँच में भी डॉक्टर से विवाद की बात सामने आ रही है।

जनता से ज्यादा ठेकेदारों के स्वार्थ की चिंता कर रहे नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा- कमलेश अग्रवाल,गंभीर मुद्दों के बजाये केवल हो हल्ला और आरोप लगाने का कर रहे कार्य

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » डॉक्टर बनना चाह रहा माफिया अब करवाया पत्रकार पर हमला