
वायरल वीडियो में कर रहीं तीन-तीन मर्डर करने का दावा, गत दिनों रोका था सीएम का काफिला, सामने आया वीडियो
जबलपुर (जयलोक)। जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खुद को भाजपा की तथाकथित महिला नेत्री बता रही महिला खुलेआम यह दावा कर रही है कि उसने तीन-तीन हत्याएं की हैं और लोग चाहेें तो पूर्व में जबलपुर जिले में पदस्थ रहे पुलिस अधिकारी दीपक मिश्रा और राजेश तिवारी से पूछ सकते हैं कि उसने किस प्रकार से मर्डर किए हैं। बड़ी बड़ी डींगे हांक रहीं महिला यह भी कह रही है कि वो चाहे जिसकी हत्या कर सकती है और आराम से घूमती है। इस वायरल वीडियो की पुष्टि दैनिक जयलोक नहीं करता है। इसकी पुष्टि के लिए पुलिस ने इसे जाँच में लिया है। हालांकि यह भी स्पष्ट रूप से समझ आ रहा है कि तथाकथित भाजपा नेत्री अपना रौब दिखाने के लिए बड़े पुलिस अधिकारियों का नाम लेकर उन्हें भी बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

जबलपुर से लेकर राजधानी भोपाल तक और पूरे पुलिस महकमें में इस वीडियो ने सनसनी उत्पन्न कर रखी है। भाजपा की इस तथाकथित महिला नेत्री से जुड़ा विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हल्कों में हलचल मच गई। सूत्रों ने बताया कि कुछ समय पूर्व उक्त तथाकथित भाजपा महिला नेत्री शिखा शर्मा पति केके शर्मा ने सीएम डॉ. मोहन यादव का काफिला रोककर मदन महल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि पुलिस ने एक दुकान मालिक से साठगांठ कर जबरन दुकान खाली करवाई।

अनुबंध पर ली थी दुकान लेकिन नहीं दे रही थी किराया

दूसरी ओर दुकान मालिक रवि पटेल का आरोप है कि दुकान अनुबंध के आधार पर किराए पर दी गई थी, लेकिन शिखा शर्मा न तो किराया दे रही थीं और न ही दुकान खाली कर रही थीं। रवि पटेल ने मदन महल थाना और तहसीलदार कार्यालय में लिखित शिकायत भी की थी, परंतु प्रभावशाली राजनीतिक रसूख के कारण कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई थी। इस पूरे प्रकरण में नया मोड़ उस समय आया, जब शिखा शर्मा का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
वीडियो और अधिक सनसनीखेज इसलिए बन गया क्योंकि इसमें महिला स्वयं तीन-तीन हत्याएं करने का दावा कर रही है और साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का नाम भी ले रही है।
महिला का दावा
महिला ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा है कि वह 30 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हुई हैं।
वे लाडली लक्ष्मी योजना की जिला संयोजक, तीन बार भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की कार्यसमिति की सदस्य रह चुकी हैं और महिला आयोग की सदस्य हैं। इसके अलावा वे सीएम के काफिले को रोकने के संबंध में कहती नजर आ रही है कि सीएम ने खुद कहा कि वे पार्टी की सदस्य हैं।
इनका कहना है
वर्तमान में शिखा शर्मा महिला मोर्चा के किसी भी पद पर नहीं है और उनकी जानकारी में भी ये बात नहीं है कि शिखा भाजपा में है या नहीं।
अश्वनी पराजंपे, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा
शिखा शर्मा भाजपा में नहीं हैं। महिला झूठ बोल रही है। इस तरह का वीडियो वायरल कर महिला भाजपा पार्टी को बदनाम कर रही है।
रत्नेश सोनकर, भाजपा जिला अध्यक्ष
त्रिशूर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में भीषण आग 200 से अधिक दोपहिया वाहन जलकर राख
Author: Jai Lok







