Download Our App

Home » जीवन शैली » तेवर के विस्थापन स्थल पर स्थिति सुधारने आयुक्त ने दिए निर्देश,जल्द होगा दूसरा दौरा

तेवर के विस्थापन स्थल पर स्थिति सुधारने आयुक्त ने दिए निर्देश,जल्द होगा दूसरा दौरा

जबलपुर (जयलोक)। तेवर भड़पुरा में विस्थापित लोगों से मिलने और वहाँ उनके लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव पहुँची, निगमायुक्त के साथ स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. अनुराग सिंह, प्रभारी अधिकारी सुनील दुबे, एवं उपयंत्री अशोक वासनिक भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर निगमायुक्त ने मदन महल पहाड़ी से तेवर के भड़पुरा में विस्थापित लोगों से बातचीत की और अधिकारियों से वहाँ की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।

निगमायुक्त द्वारा निरीक्षण के मौके पर विस्थापन स्थल पर प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, प्रसाधन, सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी अधिकारियों से ली और खुद भी देखी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यहॉं पर विस्थापित लोगों को कभी भी कोई परेशानी न हो इस बात की चिन्ता आप सभी संबंधित अधिकारी करें और जो भी आवश्यक कार्य शेष रह गये हैं उन कार्यों को तत्काल पूर्ण कराएं।

निगम आयुक्त जल्द ही दिए गए निर्देश का पालन देखने दुबारा दौरा करेंगी। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने निरीक्षण के मौके पर अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि यहाँ पर विस्थापित बस्ती में रहने वाले लोगों के लिए मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जाये।

दरभंगा में राहुल गांधी ने प्रियंका को बुलेट पर बैठाया और पहुंचे मुजफ्फरपुर, सीएम स्टालिन हुए शामिल

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » तेवर के विस्थापन स्थल पर स्थिति सुधारने आयुक्त ने दिए निर्देश,जल्द होगा दूसरा दौरा