जबलपुर जय लोक। शहपुरा एसडीएम नदीमा शीरी के ड्राइवर को लोकायुक्त पुलिस के द्वारा किसान से डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद सिर्फ ड्राइवर पर की गई कार्यवाही से सवाल खड़े होने लगे हैं। इस मांग को मजबूत करते हुए और जबलपुर के राजस्व तंत्र में पूरे प्रदेश की तरह फ़ैल चुके भ्रष्टाचार के कोढ को उजागर करता हुआ एक ऑडियो वायरल हुआ है ।
वायरल ऑडियो की पुष्टि़ जांच के उपरांत हो जाएगी कि यह सही है या गलत है। लोकायुक्त की गिरफ्त में आए ड्राइवर सुनील पटेल और दूसरे किसान को जानने वाले लोग इस ऑडियो के सही होने का दावा कर रहे हैं। यह ऑडियो अब पूरे प्रदेश की राजस्व लॉबी में चर्चा का विषय बन चुका है। ऑडियो सुनने पर एक बात का स्पष्ट अंदाजा होता है कि वर्तमान समय में किस दिलेरी के साथ लाखों की राशि रिश्वत में मांगी जा रही है। और एक तृतीया चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी में इतनी दिलेरी नहीं हो सकती कि वह अपनी दम पर बड़े मामले में लाखों रुपए की रिश्वत की मांग कर प्रकरण को रफा दफा करने की बात कह सके।शहपुरा एसडीएम नदीमा शीरी की भूमिका सन्देश के दायरे में है और कभी भी उनपर निलंबन की गाज गिर सकती है।