अंधमूक बायपास पर हुआ हादसा
जबलपुर (जयलोक)। अंधमूक बायपास पर आज सुबह हुए सडक़ हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग दूध बाँटने का काम करता था। रोज की तरह आज सुबह साइकिल से दूध बाँटने जा रहा था तभी एक ट्रक ने उसे टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद लोगों ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसी बीच सूचना मिलते ही पहुँची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। हादसा अंधमूक बायपास पर हुआ यहां मृतक सुदर्शन सिंह लोधी निवासी पिंडरई गांव रोजाना की तरह आज सुबह 7.30 बजे साइकिल से दूध बांटने निकले थे। जैसे ही वे अंधमूक बायपास पर पहुँचे तभी क्रासिंग पर लापरवाही पूर्वक दौड़ रहे ट्रक क्रमांक एचआर 55 एएल 8623 ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल ट्रक के पहियों में फँस गई जिसके कारण साइकिल और ट्रक के पहियों में फँसकर बुजुर्ग भी घिसटता गया।
ग्रामीणों ने जताया आक्रोश किया चकाजाम
हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने घटना को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की और चकाजाम कर दिया। जिससे सडक़ के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर पहँुचे पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाइश दी। जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
