जबलपुर (जयलोक)। जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी सरस्वती के 101 वे प्रकटोत्सव के अवसर पर दैनिक जयलोक को भी सम्मानित किया गया। जय लोक के प्रधान संपादक सच्चिदानंद शेकटकर तथा संपादक परितोष वर्मा को ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद जी ने सम्मानित किया। इस सम्मान के अवसर पर विधायक अशोक रोहाणी,अभिलाष पांडे उपमहाधिवक्ता विवेक शर्मा भी उपस्थित रहे।