Download Our App

Home » हादसा » दोस्ती का अंतिम सफर भी साथ किया तय, एक साथ जली तीन दोस्तों की चिताएं, कपिल,अमित, संदीप को हजारों नम आँखों ने दी हाथीताल मुक्तिधाम में अंतिम बिदा

दोस्ती का अंतिम सफर भी साथ किया तय, एक साथ जली तीन दोस्तों की चिताएं, कपिल,अमित, संदीप को हजारों नम आँखों ने दी हाथीताल मुक्तिधाम में अंतिम बिदा

जबलपुर (जयलोक)
नागपुर-जबलपुर सडक़ हादसे से तीन घरों में मातम छा गया। जीवित रहते हुए व्यापार के हर सुख दुख के पल साथ बिताने वाले तीन दोस्तों की अंतिम यात्रा आज एक साथ निकाली गई। जिसने भी यह नजारा देखा उसकी आंखे नम हो गईं। तीनों ही लोग मिलनसार स्वाभाव के थे और जबलपुर के कारोबारी जगत के साथ-साथ तीनों का बड़ा मित्र मंडल है। आज तीनों मित्रों ने अपने जीवन का अंतिम सफर भी साथ तय किया और एक साथ तीनों की अंतेष्टि हाथीताल शमशान घाट पर संपन्न हुई। तीनों ही मित्रों को हजारों नम आखों ने अंतिम बिदा दी।
कपिल, संदीप, अमित तीनों आपस में व्यापारिक साझेदार है और शहर के कई रेस्टोरेंट और होटल की फ्रेंचाइजी का संचालन यह लोग कर रहे थे। तीनों के बच्चे अभी छोटे हैं और उनके परिवार पर बड़ा वज्रघात हुआ है।
कल हुए हादसे में डिलाइट टॉकीज स्थित गोपालजी होटल के संचालक कपिल साहनी सहित अमित अग्रवाल और संदीप सोनी की मौत हो हुई। यह हादसा नागपुर के देवलापार के पास हुआ। तीनों कार से नागपुर से जबलपुर लौट रहे थे। कार देवलापार के पास पहुंची थी कि सामने से एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर उनकी कार की तरफ  आने लगा। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार चालक ने अचानक कार को सडक़ की विपरीत दिशा में मोड़ दिया था। आज तीनों दोस्तों की अर्थी एक साथ उठीं, तीनों की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में उनके परिचित और रिश्तेदार शामिल हुए। जिनका अंतिम संस्कार हाथीताल मुक्तिधाम में किया गया।
एक ओर परिवार वालों की आंखों में दुख झलक रहा था तो वहीं दूसरी ओर अंतिम संस्कार में शामिल लोगों ने तीनों दोस्तों की उठी एक साथ अर्थी को एक दुखद पल बताया। तीनों दोस्तों का अंतिम सफर जिसने भी देखा और सुना उसकी आँखें गमगीन हो गई।

कटनी में बजरंग दल के नेता के हत्यारों का हुआ शॉट एनकाउंटर, जबलपुर रिफर

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » हादसा » दोस्ती का अंतिम सफर भी साथ किया तय, एक साथ जली तीन दोस्तों की चिताएं, कपिल,अमित, संदीप को हजारों नम आँखों ने दी हाथीताल मुक्तिधाम में अंतिम बिदा