
सबसे बड़ी चित्रकला प्रतियोगिता में रानी दुर्गावती की स्मृति में भी बच्चों ने बनाए चित्र
गीता भवन में लगेंगे बच्चों के बनाये स्वच्छता के चित्र, मुख्यमंत्री करेंगे अवलोकन-महापौर
जबलपुर (जय लोक)। नगर निगम के सहयोग से साहित्यिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था मित्रसंघ के संयोजन में भंवरताल पार्क में लगातार चतुर्थ वर्ष एक भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वच्छता, ‘जीरो वेस्ट’ की थीम पर आधारित इस प्रतियोगिता में शहर के हजारों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों के एक वर्ग ने वीरांगना रानी दुर्गावती के कार्यकाल में जलसंरक्षण के विषय पर भी चित्र बनाये। इस प्रतियोजित में 3100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।

महापौर ने दिया स्वच्छता का संदेश
इस अवसर पर महापौर जगत में बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर छात्रों को स्वच्छता का महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा, ‘गंदगी को हटाना है, और स्वच्छता को अपनाना है’ और सभी से अपने शहर को साफ और सुंदर बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। महापौर ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में कम उम्र से ही पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा होती है। महापौर अन्नू ने घोषणा की कि विजेता बच्चों के द्वारा बनाये गए चित्रों को घंटाघर कन्वेंसशनल सेण्टर में निर्मित होने जा रहे गीता भवन में लगाया जायेगा। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव से बच्चों की भेंट करवाकर उनका उत्साहवर्धन कर उन्हें आशीर्वाद भी दिया जायेगा।

विजेताओं को मिले पुरस्कार
महापौर श्री अन्नू के हाथों प्रतियोगिता के प्रतिभाशाली विजेताओं को सम्मानित किया गया। ग्रुप ‘‘ए’’ के विजेता स्पर्श विश्वकर्मा प्रथम, अबू सूफिरतन द्वितीय एवं वेदिका साहू तृतीय। इसी प्रकार ग्रुप ‘‘बी’’ के विजेता यश पटैल प्रथम, बलविन्दर कौर द्वितीय, आरोही श्रीवास्तव तृतीय को क्रमश: 5100, 2100 और 1100 रुपये के नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही, महापौर श्री अन्नू ने अपनी ओर से भी इन सभी 6 विजेता छात्र-छात्राओं को 1-1 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि उपहार स्वरूप प्रदान की। इसके अलावा, सात-सात छात्र-छात्राओं को नगद सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।

महापौर ने दिखाई मानवीयता –
प्रतियोगिता के दौरान एक छोटी बच्ची खेलते हुए अचानक फिसल गई और उसे चोट लग गई। इस पर महापौर श्री अन्नू ने तत्काल संवेदनशीलता और मानवीयता दिखाते हुए बच्ची के समुचित इलाज के लिए उसे अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की और तत्काल उस बच्ची को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाई । जिसकी उपस्थित लोगों ने खूब सराहना की।
चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
चित्रकला प्रतियोगिता के मंच पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के साथ निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, एम.आई.सी. सदस्य डॉं. सुभाष तिवारी, विवेक राम सोनकर, श्रीमती रजनी कैलाश साहू, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, पार्षद श्रीमती माधुरी सोनकर, महेश राजपूत, श्रीमती अंजना मनीष अग्रहरि, श्रीमती अर्चना सिसोदिया, श्रीमती शारदा कुशवाहा, निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार, मित्रसंघ के अध्यक्ष सच्चिदानंद शेकटकर और संयोजक परितोष वर्मा, राहुल अग्रवाल, शालिनी वर्मा, विजेंद्र यादव, महेश झरिया के साथ प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के श्रीमती दीपा अग्रवाल संचालिका आकृति कला इंस्टीट्यूट, राकेश तिवारी, ड्राइंग एंड पेंटिंग डिपार्टमेंट माता गुजरी कॉलेज, मिस संजीत कौर छाबड़ा ड्राइंग एंड पेंटिंग डिपार्टमेंट आर्मी स्कूल सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक सत्यम तिवारी ने किया।
Author: Jai Lok







