जबलपुर (जयलोक)
कल जहां डुमना रोड पर रैंसिंग कर रहे कार सवार सवार दो युवकों की मौत हो गई तो वहीं देर रात फिर एक हादसे में दो युवकों की जान चली गई। इस बार कार बरगी नहर में बह गई। जिसमें कार सवार दो युवक तो नहर में बह गए लेकिन दो युवक किसी तरह तैर कर बाहर निकल आए। आज सुबह दोनों युवकों ने कल रात हुए हादसे की पूरी कहानी पुलिस को बताई। उन्होंने बताया कि किस तरह यह हादसा हुआ और किस तरह उसके दोनों दोस्त नहर के पानी में ओझल हो गए। लेकिन वे कुछ ना कर सके। देर रात हुए इस हादसे की खबर लगते ही मझगवां पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम लापता युवकों की तलाश में पहुँची। आज दोपहर दो बजे तक दोनों युवकों की तलाश जारी थी। हादसा कल रात एक बजे का बताया जा रह है। पुलिस का कहना है कि चार दोस्त कार नम्बर एमपी 20 सीएफ 7886 में सवार होकर जबलपुर से सीमली की ओर जा रहे थे।
रात 10 बजे मझगवां के कुम्हिखुर्द गांव के पास कार अनियंत्रित होकर बरगी नहर में गिर गई। हादसे के बाद शुभम विश्वकर्मा निवासी कंचनपुर व बाबा टोला निवासी अनु अंसारी किसी तरह कार से बाहर आए और तैर कर सुरक्षित बच निकले। कार शुभम चला रहा था। लेकिन रद्दी चौकी निवासी शकील शाह और कंचनपुर निवासी अंकित यादव कार में ही फंस गए। हादसे की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन नहर में 8 फीट पानी और अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आई। पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों की तलाश के लिए नहर के बड़े हिस्से में अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन फिलहाल कुछ पता नहीं चल रहा है। वहीं हादसे में बच निकले लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
कार का टायर फटा
शुभम ने पुलिस को बताया कि सभी लोग मामा अजीत विश्वकर्मा के घर जा रहे थे। जैसे ही कार कुम्हिखुर्द के पास पहुँची तभी कार का टायर फट गया जिससे कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। शुभम ने बताया कि किसी तरह कार का दरवाजा खोला और सभी दोस्त बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। लेकिन किसी को तैरना नहीं आता था। किसी तरह अन्नू नहर के किनारे पहुँचा, शुभम भी नहर कि किनारे पहुँचा। तब तक अंकित और शकील कार के साथ आंखों से ओझल हो चुके थे। इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने यह हादसा देखा और दोनों युवकों को नहर से बाहर निकाला।