Download Our App

Home » अपराध » नागपुर में हिंसा के बाद तनाव, शहर के कई इलाकों में लगा कर्फ्यू

नागपुर में हिंसा के बाद तनाव, शहर के कई इलाकों में लगा कर्फ्यू

 

नागपुर। सोमवार शाम महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसा के कारण तनाव के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। नागपुर के पुलिस आयुक्त रविंदर कुमार सिंघल की ओर से जारी आदेश के अनुसार, कर्फ्यू अगले आदेश तक लागू रहेगा। कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकडग़ंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरानगर और कपिलनगर थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाया गया है। आपको बता दें कि नागपुर में सोमवार शाम को दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। महल इलाके में शाम के समय औरंगजेब की कब्र को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए। कुछ ही देर के बाद दोनों गुटों में पत्थरबाजी होने लगी। इस दौरान पुलिस पर पथराव हुए और गाडिय़ों को नुकसान पहुंचाया गया और उनमें आग लगा दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दिया गया है। कहा गया है कि सोमवार दिनांक 17 मार्च को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लगभग 200 से 250 सदस्य औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग के समर्थन में नागपुर के महल में शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने कब्र को हटाने की मांग करते हुए नारे लगाए और गोबर के उपलों से भरा एक प्रतीकात्मक हरा कपड़ा दिखाया।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » नागपुर में हिंसा के बाद तनाव, शहर के कई इलाकों में लगा कर्फ्यू