
जबलपुर (जयलोक)। शहर का पश्चिम विधानसभा क्षेत्र एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां पर सर्वाधिक तालाब मौजूद हैं। सांसद रहते हुए राकेश सिंह ने गंगासागर तालाब की तस्वीर बदली थी और अब एक बार फिर वे अपने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तालाबों को नया रूप देने और शहर की सुंदरता के लिए सक्रिय हुए हैं। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कल नगर निगम अधिकारियों के साथ मिलकर पश्चिम क्षेत्र के तालाबों का निरीक्षण किया। जिसमें तालाबों के सौदर्यीकरण, बच्चों को खेलने की सुविधा, बोटिंग सहित अन्य चीजों पर ध्यान दिया गया। निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने कहा कि जिन बातों पर चर्चा हुई है उन पर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा और शहरवासियों के सामने पश्चिम क्षेत्र के तालाब नए स्वरूप में नजर आएंगे। लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने सूरजताल, सूपाताल तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने कहा कि महानगरों के अनुकूल और माँ नर्मदा के दर्शन के लिए जाते समय एक सुंदर भाव के साथ वहां पर पहुंचे इसको लेकर तालाबों के सौदर्यीकरण का कदम उठाया जा रहा है। तालाबों व यहां के मार्ग के दोनों तरफ विकास के कार्य किए जाएंगे। सूरजताल का निरीक्षण करने के दौरान श्री सिंह ने देखा कि वहां आसपास काफी मात्रा में अतिक्रमण किया गया था जिससे तालाब का स्वरूप ही नजर नहीं आ रहा था।

इसके साथ ही यहां बहुत कुछ खामियाँ मिली। श्री सिंह ने कहा कि सूरजताल तालाब 13 से 14 एकड़ का तालाब है। उसके सौदर्यीकरण का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। सूपताल तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे श्री सिंह ने कहा कि जब हम एनएच 7 की तरफ से जबलपुर की ओर आते हैं तो यह स्थान शहर की सुंदरता को दर्शाता है।

शहर में प्रवेश करते ही प्रारंभ में आने वाले इस स्थान को फिर से सुंदर स्वरूप के साथ विकसित करने और अन्य सुविधाओं के साथ सुसज्जित किया जाएगा। जिसमें वोटिंग की व्यवस् था, फुव्वारा, चौपाटी बने इसका ध्यान रखा गया है। इन्हीं सब चीजों का निरीक्षण करने कल वे यहां पहुँचे हैं। उन्होंने कहा कि यहीं स्थिति जबलपुर में अन्य स्थानों पर उपलब्ध होगी। इसका निरीक्षण किया गया है और जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि एक अच्छी तैयारी करके सबके सामने रखा जाएगा ताकि कोई सुझाव भी प्राप्त हो सके और उन सुझावों के साथ हम तालाबों और शहर को सुंदर बना सकें।

Author: Jai Lok







