Download Our App

Home » दुनिया » पहाड़ों की बर्फबारी का असर एमपी तक, मालवा निमाड़ कांपे, मंदसौर में 2.9 डिग्री पर पहुँचा पारा

पहाड़ों की बर्फबारी का असर एमपी तक, मालवा निमाड़ कांपे, मंदसौर में 2.9 डिग्री पर पहुँचा पारा

भोपाल (जयलोक)। उत्तर भारत और हिमालयी राज्यों में जारी बर्फबारी ने मध्यप्रदेश में ठंड को और तीखा कर दिया है। प्रदेश के कई हिस्से शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं। राजधानी भोपाल, इंदौर समेत 5 जिलों में कोल्ड वेव का असर बना हुआ है, जबकि मालवा क्षेत्र सबसे ज्यादा ठिठुरता नजर आ रहा है। प्रदेश का सबसे ठंडा जिला मंदसौर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं शाजापुर में पारा 3.1 डिग्री तक लुढक़ गया। बीती रात मध्यप्रदेश के करीब 30 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा, जिससे रातें बेहद सर्द रहीं।
दिन में भी ठंड का एहसास, 5 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को भोपाल, इंदौर, शाजापुर, सीहोर और राजगढ़ में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है। ऐसे में धूप निकलने के बावजूद लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने सुबह और शाम गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकलने की सलाह दी है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
भोपाल- 4.6 डिग्री
इंदौर-6.2 डिग्री
ग्वालियर-6.7 डिग्री
उज्जैन- 7.3 डिग्री
जबलपुर- 7.4 डिग्री
कोहरे से जनजीवन प्रभावित, ट्रेनें लेट
शनिवार को ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड अंचल में घना कोहरा छाया रहा। ग्वालियर, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली सहित 16 से ज्यादा जिलों में विजिबिलिटी बेहद कम रही। इसका सीधा असर रेल यातायात पर पड़ा और दिल्ली से भोपाल, इंदौर व उज्जैन आने वाली कई ट्रेनें देरी से पहुंचीं।
सर्द हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी
भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, मंदसौर, इंदौर, सिवनी, शहडोल और अनूपपुर में तेज सर्द हवाएं चलीं, जिससे ठंड और ज्यादा चुभने लगी। शहडोल के कल्याणपुर में पारा 3.2 डिग्री, राजगढ़ में 3.8 और पचमढ़ी में 4.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 30 दिसंबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो सकता है, जिसका असर मध्यप्रदेश तक पहुंचेगा। इसके साथ ही जेट स्ट्रीम भी उत्तर भारत के ऊपर सक्रिय है।शनिवार को यह जेट स्ट्रीम जमीन से करीब 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 222 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली। विशेषज्ञों के अनुसार, पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं और ऊंचाई पर बहने वाली तेज जेट स्ट्रीम मिलकर ठंड को दोगुना असरदार बना रही हैं।

 

जोन कार्यालय के नीचे से निगम की संपत्ति हो रही चोरी ! कलेक्टर-आयुक्त के निर्देशों पर निगम के मैदान में शुरू हुआ था फैंसिंग कार्य पड़ा है अधूरा

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » पहाड़ों की बर्फबारी का असर एमपी तक, मालवा निमाड़ कांपे, मंदसौर में 2.9 डिग्री पर पहुँचा पारा