जबलपुर (जय लोक )
आज रविवार को हर्षित नगर सोसायटी के द्वारा टेलीकॉम फेक्ट्री की हरियाली जमीन को बचाने की मुहिम में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें 30 पौधे टी गार्ड के साथ लगाये गए व पर्यावरण संरक्षण के लिए सोसायटी के द्वारा सुझाव दिए गए कि टेलीकॉम फैक्ट्री में नेशनल पार्क बनाया जाए व फैक्ट्री की जमीन बचाये रखने व शहर को स्वच्छ बनाये रखने की भी सोसायटी के लोगों द्वारा कसम खाई।
जिसमें सोसायटी के अध्यक्ष पार्षद संतोष दुबे पंडा,संरक्षक जितेंद्र विश्वकर्मा,ओपी शर्मा, कमल चंदेल,एड.अरुण नेमा, एड.राजेश चांद, डॉ.विश्वास,लकी शुक्ला,संदीप पाठक,राजा यदु, अनिल उपरीत,शेखर सोनी,विजय गुप्ता,त्रिवेणी नामदेव,आर एन दत्ता, सुनील चक्रवाती,कैलाश सेन,रोहित दुबे,सुशील रावत,एस गुहा ,भीम सिंह राजपूत,महिलाओं में पूर्व पार्षद सविता दुबे,नीति अवस्थी, नीति गुप्ता,छंदा दत्ता,मनीषा साहू, रीना अग्रवाल, भावना पांडे,स्नेहा दुबे, मय्यूरी चौरसिया,आरती विश्वकर्मा, उर्मिला सेन, मोहनी गोस्वामी, रोशनी, आदि सोसायटी के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।