Download Our App

Home » राजनीति » पीएम मोदी की वाराणसी सीट पर पॉलिटिकल टूरिज्म पीक पर 300 होटल और 1200 लग्जरी गाडिय़ाँ 30 तक बुक  

पीएम मोदी की वाराणसी सीट पर पॉलिटिकल टूरिज्म पीक पर 300 होटल और 1200 लग्जरी गाडिय़ाँ 30 तक बुक  

वाराणसी (एजेंसी/जयलोक)। वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लडऱहे उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार के लिए शहर में नेताओं और समर्थकों का जमघट लगा है। इसकारण काशी के 300 होटल और 1200 लग्जरी गाडिय़ा 30 तक बुक हैं। प्रचार थमने के बाद होटल खाली होना शुरु हो जाएगें।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के दौरान काशी में पॉलिटिकल टूरिज्म में तेजी आई है। देश-प्रदेश के बड़े नेता काशी में हैं। जनसभा, जनसंपर्क के बाद बड़े नेता होटलों में रात्रि विश्राम कर रहे हैं। इसकारण कुल 300 बड़े होटलों और 1200 लग्जरी वाहन 30 मई तक फुल हैं। वीवीआईपी और वीआईपी के लिए शहर के सभी स्टार होटलों के 500 से अधिक कमरे बुक हैं। खासकर छावनी क्षेत्र स्थित होटल के कमरे बुक हैं। टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने कहा कि जब प्रचार थम जाएगा, तब लोग का धीरे-धीरे जाना शुरू होगा। 10 दिनों में होटल इंडस्ट्री ने अच्छा कारोबार किया। होटल व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों ने बताया कि स्टार होटलों के टैरिफ प्लान बढ़ गए हैं। अलग-अलग होटलों में कमरे और सूइट फुल हैं। छावनी क्षेत्र स्थित होटलों में सबसे महंगे कमरे हो गए हैं। पार्टियों के नेताओं, बाहरी समर्थकों को ठहराने के लिए गेस्ट हाउस, लॉज, धर्मशाला का सहारा लेना पड़ रहा है। कई नेताओं ने परिचितों के अपार्टमेंट में ठहराने की व्यवस्था कर रखी है।ट्रैवल्स संचालकों के अनुसार, 1 जून तक शहर के 1200 लग्जरी वाहन सिर्फ वीवीआईपी के लिए बुक हैं। कई लग्जरी वाहन लखनऊ से मंगाए गए हैं। सामान्य दिनों में 100 वाहनों की मांग रहती है, लेकिन इस समय 10 गुना है। पटना (ईएमएस)। बिहार में जीत को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंकी दी है। पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज लगातार बिहार के दौरा कर रहे हैं। वहीं, सीएम योगी के बयान पर बिहार में सियासत गरमाई हुई है। सीएम योगी के बयान पर बुधवार को आरजेडी ने प्रतिक्रिया दी। आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि वे (योगी) अपने प्रदेश के नौजवानों को नौकरी तक नहीं दे पाए…पूरा देश ही राम भक्त है। सीएम योगी ये बताएं कि वे जिस काम के लिए सत्ता में आए थे उन्होंने वहां काम किया या नहीं राजद प्रवक्ता तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने यूपी के लोगों को भी बिहार में नौकरी दी है। वे (सीएम योगी) उत्तर प्रदेश में रामराज ला नहीं पाए बल्कि उन्होंने बुलडोजर राज कायम कर दिया। बता दें कि सीएम योगी बिहार का दौरा लगातार कर रहे हैं। इस दौरान वे विपक्ष और खासकर राजद पर जमकर हमला बोल रहे हैं। वहीं योगी के एक बयान पर राजनीतिक बहस छिड़ गई है। दरअसल विपक्ष पर निशाना साधकर उन्होंने कहा है कि वर्तमान चुनाव राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच है। इस बयान पर सियासत शुरू हो गई है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » राजनीति » पीएम मोदी की वाराणसी सीट पर पॉलिटिकल टूरिज्म पीक पर 300 होटल और 1200 लग्जरी गाडिय़ाँ 30 तक बुक