
सुबह 6:30 बजे हुआ हादसा डायल 100 के जवान बने मददगार दूसरी एंबुलेंस से किया शव को रवाना
जबलपुर (जय लोक)। माढ़ोताल थाना अंतर्गत पाटन बायपास पर आज सुबह एक हादसे में शव को पूणे से यूपी ले जा रही एम्बुलेंस दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में एम्बुलेंस सडक़ किनारे खड़े टेंकर से जा टकराई। जिसमें एम्बुलेंस चालक को चोटें पहुँची है। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं एम्बुलेंस में सवार लोगों को दूसरी एम्बुलेंस की व्यवस्था कर यूपी भेजा गया।

माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस पुणे से उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जा रही थी। जिसमें शव को ले जाया जा रहा था। एम्बुलेंस के पीछे शव के साथ तीन लोग और थे। हादसा आज सुबह 6.30 बजे हुआ। जब पाटन बायपास पर सडक़ किनारे खड़े एक टेंकर से एम्बुलेंस जा टकराई। टकराने के बाद एम्बुलेंस बीच सडक़ पर पलट गई। राहगीरों ने जब यह हादसा देखा तो एम्बुलेंस में सवार लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। वहीं एम्बुलेंस चालक को अस्पताल भिजवाया गया। एम्बुलेंस में पीछे बैठे लोगों को मामूली चोटें आईं। इसके साथ ही डायल 100 के जवानों को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पहुँचे डायल 100 के जवानों ने एम्बुलेंस सवार लोगों के लिए दूसरी एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई जिसके बाद सभी को यूपी भेजा गया।

हादसे की जाँच जारी
माढ़ोताल पुलिस का कहना है कि एम्बुलेंस चालक से पूछताछ की जाएगी। प्रारंभिक जाँच में यह बात सामने आ रही है कि एम्बुलेंस चालक या तो शराब के नशे में था या फिर उसे नींद को झोंका आया होगा जिससे यह हादसा हुआ।

Author: Jai Lok







