जबलपुर (जयलोक)।
भाजपा के पूर्व मंत्री मंत्री एवं पाटन क्षेत्र के विधायक अजय विश्नोई ने मऊगंज के भाजपा विधायक के पुलिस के सामने दंडवत होने को लेकर उनका समर्थन करते हुए अपनी ही सरकार को घेरा है। उनका कहना है कि आज तो पूरी सरकार ही शराब ठेकेदारों के सामने दंडवत है। भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट करते हुए सरकार पर आरोप लगाए हैं। मध्य प्रदेश की राजनीति में शराब ठेकेदारों और सरकार के बीच संबंधों को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मऊगंज के विधायक के बाद अब जबलपुर के विधायक अजय विश्नोई ने भी इस मुद्दे पर सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए ट्वीट किया है। अजय विश्नोई ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि सरकार शराब ठेकेदारों के सामने झुक रही है और उनके हितों की रक्षा में जुटी हुई है।
विश्नोई का ये है ट्वीट
जबलपुर के भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने अपने ट्वीट में भाजपा विधायक प्रदीप पटेल का समर्थन करते हुए लिखा, प्रदीप जी आपने सही मुद्दा उठाया पर क्या करें पूरी सरकार ही दंडवत है शराब ठेकेदारों के आगे। दरअसल लंबे समय से यह आरोप लग रहे हैं कि प्रदेश की नीतियों का संचालन शराब कारोबारियों के अनुसार हो रहा है, जो जनता के हितों के खिलाफ है। इस ट्वीट से स्पष्ट होता है कि विधायक विश्नोई शराब ठेकेदारों के इशारों पर चल रही सरकार को चेताते हुए, सरकार की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं। पिछले दिनों मऊगंज से भाजपा विधायक पुलिस के सामने लोट गए थे, इसका बीते दिनों एक वीडियो सामने आया था जिसमें विधायक प्रदीप पटेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर गुंडों से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए एसपी और एडिशनल एसपी के सामने दंडवत हो गए थे।
मंत्री राकेश सिंह
मऊगंज के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल तथा उनके समर्थन में भाजपा के पूर्व मंत्री और पाटन के विधायक अजय विश्नोई द्वारा शराब माफिया को लेकर दिए गए बयान को लेकर खलबली मची हुई है। इन दोनों विधायकों के बयान को लेकर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा है कि उन्हें विधायकों के बयानों की कोई जानकारी नहीं हैं। लेकिन लोक निर्माण मंत्री ने इस मामले में एक बयान देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार की नीतियाँ शराब माफियाओं के खिलाफ हैं। सरकार शराब माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाही कर रही है और कोई भी आम व्यक्ति माफिया से नुकसान नहीं उठा पाएगा। उन्होंने कहा कि सभी की सुरक्षा और अवांछनीय घटनाओं को रोकने के लिए सरकार की चाकचौबंद व्यवस्थाएं भी हैं।