
जबलपुर जय लोक। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्री चंद्र कुमार भनोत का आज 19 अगस्त की सुबह दुखद निधन हो गया है। अंतिम दर्शन प्रातः 09:30 बजे से गोरखपुर स्थित निवास में होंगे ।अंतिम यात्रा शाम 4:00 बजे निज निवास (भनोत हाउस, गोरखपुर थाने के सामने) से प्रारंभ होकर गुप्तेश्वर मुक्तिधाम पहुंचेंगी। उनके निधन पर सभी दल के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

Author: Jai Lok







