नई दिल्ली। यूपी के गाजियाबाद में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर विवादित बयान देने को लेकर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। शुक्रवार देर रात बुलंदशहर में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग सडक़ों पर उतर आए और नारेबाजी की। जब पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही थी, तभी कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई।हालात बेकाबू होते देख रात में पीएसी को बुलाया गया, जिसने स्थिति पर नियंत्रण पाया। गाजियाबाद में भी मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने सडक़ों पर उतरकर डासना मंदिर का घेराव किया, जो यति नरसिंहानंद का पीठ है। पुलिस ने आधी रात के बाद भीड़ को समझाबुझाकर वहां से हटा दिया। घेराव के दौरान नरसिंहानंद मंदिर के अंदर ही मौजूद था।
इस घटना के बाद मेरठ, मथुरा और मुरादाबाद में भी मुस्लिम समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को देखते हुए पश्चिम यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। नरसिंहानंद ने करीब 6 दिन पहले गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।