
जबलपुर (जयलोक)। रामपुर स्थित एकलव्य विद्यालय एवं छात्रावास के छात्र सड़को पर उतर आए। छात्रों की नाराजगी का कारण विद्यालय के प्राचार्य हैं जिन पर छात्रों ने बदसलूकी का आरोप लगाया है। छात्र-छात्राएं विद्यालय से पैदल कलेक्टर कार्यालय तक पहुँचे। इस दौरान छात्र छात्राओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी भी की। छात्रों के इस तरह सडक़ पर उतर जाने से विद्यालय प्रबंधन अलर्ट हुआ और छात्रों को मनाने का क्रम शुरू किया गया।

नाराज छात्रों को रास्ते में रोक लिया गया और छात्रों से एसडीएम अनुराग सिंह ने बातचीत की। उन्होंने नाराज बच्चों को समझाईश दी और इस मामले में कार्रवाही करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ।

छात्रों का कहना है कि प्रींसिपल का व्यवहार उनके प्रति खराब है। आए दिन प्रिंसिपल द्वारा छात्रों के साथ बदसलूकी की जा रही है। लंबे समय से कई समस्याएं बनी हुई हैं। भोजन, रहने और अनुशासन के नाम पर परेशान किया जा रहा है। उन्होंंने कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी उनकी समस्याएं नहीं सुनी गई। छात्रों ने बताया कि ऐसे माहौल में पढऩा मुश्किल हो गया है। इस दौरान एसडीएम अनुराग सिंह ने उनकी समस्याएं सुनीं और शिकायतों को दूर करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद छात्र वापस लौट गए।

Author: Jai Lok







