जबलपुर (जयलोक)। महाकौशल फिल्म फेस्टिवल में मेरी बिटिया वंशिका पांडेय की फिल्म कमीज की जमकर सराहना हुई। निर्देशन, डायरेक्शन, लेखन एवं गायन वंशिका के द्वारा किया गया है। कमीज फिल्म दर्शाती है की कैसे समाज हमारे अंतर मन: स्थिति को कैसे घेरती है। ये कहानी मां और बच्चे के इर्दगिर्द घूमती है। हर मां जो चाहती है की उसका बच्चा बड़ा आदमी बने जिस हेतु मां समझाती है, की कपड़े साफ होने से ही वह बड़ा आदमी बन सकते है किंतु साफ और बड़े आदमी के चक्कर में उसका मानसिक विकास अवरूद्ध हो जाता है और वह मानवीयता से परे हो जाता है। किंतु आखिर में एक घटना से उसकी मानवीयता जीवित होती है और वह कपड़ों की परवाह न करते हुए इंसानियत को अंगीकार करता है। ये कहानी बताती है कि सिर्फ साफ कपड़े ही समाज को एक उच्च आदर्श नहीं दे सकता। महाकोशल फिल्म फेस्टिवल में वंशिका पांडेय को कमीज शार्ट फिल्म के निर्माण में फस्र्ट अवार्ड प्राप्त हुआ। फेस्टिवल में कुल 173 फिल्म प्रदर्शित हुई जिसमे कमीज को बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट अभिनय, बेस्ट स्क्रिप्ट के लिए यह अवार्ड प्रख्यात सिने अभिनेता एवम् संसद मनोज तिवारी द्वारा कानवेसनल सेंटर जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया गया।