Download Our App

Home » मनोरंजन » फिल्म धुरंधर के जमील आ रहे जबलपुर को हंसाने, 30 को अभिनेता राकेश बेदी का कॉमेडी शो मसाज, तेजी से बुक हो इस रही टिकिटें, फिल्म धुरंदर में मजबूत किरदार को रु-ब-रु देखने दर्शकों में नजर आ रहा उत्साह

फिल्म धुरंधर के जमील आ रहे जबलपुर को हंसाने, 30 को अभिनेता राकेश बेदी का कॉमेडी शो मसाज, तेजी से बुक हो इस रही टिकिटें, फिल्म धुरंदर में मजबूत किरदार को रु-ब-रु देखने दर्शकों में नजर आ रहा उत्साह

जबलपुर (जयलोक)।देश के प्रसिद्ध अभिनेता और अपने किरदार से धारावाहिकों और फिल्मों में अभिनय जगत में अलग पहचान बना चुके राकेश बेदी का आगामी 30 दिसंबर को जबलपुर आगमन हो रहा है।
हाल ही में उन्होंने चर्चित और हिट फिल्म धुरंधर में भी धुआंधार अदाकारी कर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। अब धुरंधर के एक धुरंधर श्री राकेश बेदी जबलपुर में 30 तारीख को एक कॉमेडी शो मसाज का मंचन करेंगे।

इसको लेकर उनके चाहने वाले और कला प्रेमियों में नाट्य जगत के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस कॉमेडी शो मसाज की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि राकेश बेदी अपने अभिनय की दक्षता से 24 किरदारों का अभिनय स्वयं करेंगे।

यह अपने आप में एक अलग किस्म का कॉमेडी शो होगा जिसे देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।इसका आयोजन घंटाघर पर स्थित  नेताजी सुभाष चंद्र बोस कल्चरल सेंटर में होगा। जल्दी इसकी टिकट बुक माय शो पर उपलब्ध होगी जहां से दर्शक समय रहते अपनी टिकिट बुक करा सकेंगे।इसकी टिकिटें के.ए.मॉल और आकर्षण स्कूल आधारताल में बने काउण्टरों पर उपलब्ध है और तेजी से बुक हो रही हैं।

पहाड़ों की बर्फबारी का असर एमपी तक, मालवा निमाड़ कांपे, मंदसौर में 2.9 डिग्री पर पहुँचा पारा

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » मनोरंजन » फिल्म धुरंधर के जमील आ रहे जबलपुर को हंसाने, 30 को अभिनेता राकेश बेदी का कॉमेडी शो मसाज, तेजी से बुक हो इस रही टिकिटें, फिल्म धुरंदर में मजबूत किरदार को रु-ब-रु देखने दर्शकों में नजर आ रहा उत्साह