Download Our App

Home » जबलपुर » फ्लाइटस रद्द होने से ट्रेनों पर बढ़ा यात्रियों का बोझ, 37 ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त कोच

फ्लाइटस रद्द होने से ट्रेनों पर बढ़ा यात्रियों का बोझ, 37 ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त कोच

जबलपुर (जयलोक)। इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन का असर ट्रेनों पर पड़ रहा है। जिससे ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। इस स्थिति को देखते हुए रेलवे ने 37 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए हैं। ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़ा। फ्लाईटस रद्द होने का असर शहर में भी देखा जा रहा है। हवाई यात्रा करने वाल यात्री लंबी दूरी के लिए अब टे्रनों का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में लंबी वेटिंग के साथ साथ टे्रनें फुल होती जा रही है।
रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने के साथ ही कई प्रमुख मार्गों पर 116 अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है।

पश्चिम रेलवे ने साबरमती और दिल्ली जंक्शन के बीच विशेष किराए पर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ट्रेन संख्या 09497-09498 साबरमती-दिल्ली जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल कुल चार फेरों के लिए संचालित होगी। अहमदाबाद-दिल्ली मार्ग पर बड़ी संख्या में यात्रियों को वैकल्पिक साधन न मिलने की स्थिति में पश्चिम रेलवे ने ट्रेन ऑन डिमांड के तहत यह सेवा शुरू करने का निर्णय लिया।

देशभर में फ्लाइट रद्द होने के बाद बढ़ती यात्रा मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 37 प्रीमियम ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोडऩे का निर्णय लिया है। ये कोच कुल 114 अतिरिक्त ट्रिप्स में लगाए जाएंगे। सबसे ज्यादा कोच साउदर्न रेलवे ने जोड़े हैं, जिसने 18 ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर और चेयर कार कोच लगाए हैं।

नॉर्दर्न रेलवे ने 8 ट्रेनों में 3एसी और चेयर कार जोडक़र क्षमता बढ़ाई है, जबकि वेस्टर्न रेलवे ने चार महत्वपूर्ण ट्रेनों में 3एसी और 2एसी कोच जोड़े हैं। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने राजेंद्र नगर-नई दिल्ली ट्रेन में 6 से 10 दिसंबर तक पांच ट्रिप्स में 2एसी कोच जोड़े हैं।

मुख्यमंत्री के छोड़ने के अगले ही दिन हो गई दस माह के शावक की मौत, कूनो की निगरानी पर उठे सवाल?

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » फ्लाइटस रद्द होने से ट्रेनों पर बढ़ा यात्रियों का बोझ, 37 ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त कोच