
जबलपुर (जय लोक)। ट्रेनों में पत्थर बरसाने वाले बच्चों को आरपीएफ के जवानों ने फटकार लगाई है। बच्चों की उम्र कम होने पर आरपीएफ जवानों ने उनके परिजनों को चेतावनी देकर दोबारा ऐसा ना करने की हिदायत दी है। इसके साथ ही आरपीएफ जवानों ने अगली बार ऐसी हरकत करने पर कार्रवाही करने की भी बात कही है।

घटना मंगलवार को हुई जब मुंबई-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस में स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर आगे छुई खदान पर पहुँची। तभी कुछ बच्चों ने छतों पर चढक़र ट्रेन में पत्थर बरसाए। जिसकी सूचना यात्रियों ने आरपीएफ थाने में की।

शिकायत के बाद आरपीएफ जवानों ने ट्रेन में पत्थर बरसाने वाले लोगों में बारे में जानकारी एकत्रित करनी शुरू की। जिसमें आरपीएफ जवानों को पता चला कि छुई खदान के 7 साल से लेकर 9 साल के बीच की आयु के बच्चों ने ट्रेन पर पत्थर चलाए थे।

आरपीएफ की पूछताछ में यह सामने आया कि बच्चों ने शरारत में यह काम किया है। बच्चों के पालकों को समझाइश दी गई है ताकि दोबारा यह स्थिति न बनें। आरपीएफ का कहना है कि दरअसल, स्टेशन के आगे छुई खदान के पास ट्रेन की रफ्तार कम हो जाती है। यहां मकान उंचाई पर हैं, जिससे बच्चों के द्वारा कई बार पत्थर फेंके जाने के मामले सामने आए हैं।
Author: Jai Lok







