
जबलपुर (जयलोक)।आज सुबह नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार अचानक शहर के सबसे चर्चित बाजारों में से एक गुरंदी बाजार पहुँचे। उनके साथ राजस्व अधिकारी, अतिक्रमण दस्ता, बाजार विभाग सहित पूरी नगर निगम की टीम मौजूद थी। दो दिनों पूर्व ही दैनिक जयलोक ने गुरंदी बाजार के संबंध में एक समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसका शीर्षक ‘‘25 साल पहले खाली कराई गई गुरंदी को नगर निगम भूल गया’’। यह संपत्ति नगर निगम की बेशकीमती संपत्तियों में से एक है जो शहर के मध्य में स्थित है और इसका व्यवसायिक उपयोग कर नगर निगम अपनी राजस्व आय में जबरजस्त बढ़ोतरी कर सकता है। 25 साल पहले इस जगह को खाली कराने में नगर निगम के अधिकारियों ने अपने स्तर पर युद्ध लड़ा था जिसमें तत्कालीन निगमायुक्त रमेश थेटे गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। हजारों कब्जे जो चोर बाजार के नाम से प्रसिद्ध थे उन्हें हटाया गया था। एक बार फिर यहां पर अतिक्रमण रूपी दीपक पनपने लगी है।

आयुक्त के निर्देश के बाद तत्काल शुरू हुई कार्रवाही
आज सुबह आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार पूरे दल के साथ निरीक्षण करने पहुँचे तो उन्होंने पाया कि यहां पर नगर निगम द्वारा 8 साल पहले मछली मार्केट का निर्माण किया गया था जिसकी मुख्य वजह थी कि खुले में मांस मछली का विक्रय ना हो और व्यापारियों को व्यवस्थित स्थान दिया जा सके। लेकिन ये बाजार जर्जर स्थिति में उपेक्षित पड़ा हुआ था। आयुक्त श्री अहिरवार ने तत्काल इस बिल्डिंग की मरम्मत कर जल्द से जल्द इसे व्यवस्थित रूप से चालू करने कहा। यहां काफी मात्रा में कचरा और बिल्डिंग मटेरियल आदि भरा पड़ा है जिसे तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही यहां पर मौजूद अतिक्रमणों को भी तत्काल हटाने के लिए निर्देश दिए गए। आयुक्त के निर्देश के कुछ देर बाद ही तत्काल इसके परिपालन में अतिक्रमण दस्ते ने मौके से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही प्रारंभ कर दी।

कब्जा जमाने सालों से खड़े वाहन किए जप्त, पुलिस बल तैनान
आयुक्त श्री अहिरवार के निर्देश पर तत्काल अतिक्रमण प्रभारी मनीष तड़से अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और तत्काल अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाही प्रारंभ की। मौके पर बहुत से लोगों ने सालों से खराब पड़े वाहनों को स्थान पर कब्जा करने के उद्देश्य से रख छोड़ा था जिसे जप्त करने की कार्रवाही की गई। समाचार लिखे जाने तक बड़ी संख्या में अतिक्रमण दस्ते के लोग और पुलिस बल मौजूद था।

जहरीली हुई दिल्ली की हवा: ब्रिटेन, कनाडा और सिंगापुर ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
Author: Jai Lok







