Download Our App

Home » तकनीकी » बरगी बांध के 17 गेट खुले छोड़ा जा रहा 1.77 लाख क्युसेक पानी : दोपहर 3 बजे तक बांध 91.13 प्रतिशत भर चुका था बाँध

बरगी बांध के 17 गेट खुले छोड़ा जा रहा 1.77 लाख क्युसेक पानी : दोपहर 3 बजे तक बांध 91.13 प्रतिशत भर चुका था बाँध

जबलपुर (जयलोक)रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के लगातार बढ़ते जल स्तर को देखते हुये परियोजना प्रशासन ने आज रविवार 4 अगस्त की शाम छह बजे इसके चार और स्पिल-वे गेट खोलने तथा जल निकासी की मात्रा बढाकर 1 लाख 77 क्युसेक पानी की निकासी करने का निर्णय लिया है ।
कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के अनुसार आज रविवार को दोपहर एक बजे बांध के ४ गेट और खोले गए थे तथा कुल १३ गेट से 1 लाख 12 हजार 160 क्युसेक पानी छोड़ा जा रहा था । बांध में पानी की लगातार बढ़ती आवक को देखते हुये दिन में दूसरी बार शाम 6 बजे इसके 4 और गेट खोलने का निर्णय लिया गया है । उन्होंने बताया कि शाम छह बजे सभी 17 (अभी खुले तेरह एवं शाम छह बजे खोले गए  चार) गेटों को 2.03 मीटर की ऊंचाई तक खोला गया है । इन जलद्वारों से 1 लाख 77 हजार क्युसेक ( 5 हजार 031 क्युमेक) पानी छोड़ा जा रहा है।
कार्यपालन यंत्री बरगी बांध के अनुसार कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश की वजह से आज रविवार की दोपहर 3 बजे बांध का जलस्तर 421.65 मीटर रिकार्ड किया गया था । यह इसके पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर से मात्र 1.11 मीटर कम है । उन्होंने बताया कि दोपहर 3 बजे तक बांध 91.13 प्रतिशत भर चुका था ।
कार्यपालन यंत्री के मुताबिक बांध के स्पिल-वे गेटों से जल निकासी की मात्रा इसमें पानी की आवक को देखते हुये कभी भी और बढ़ाई जा सकती है अथवा घटाई जा सकती है । उन्होंने बताया कि बांध के गेटों से जल निकासी की मात्रा बढाने से नर्मदा के घाटों पर वर्तमान जलस्तर से 10 से 12 फुट की और बढ़ोतरी होगी । श्री सूरे ने निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया है ।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » तकनीकी » बरगी बांध के 17 गेट खुले छोड़ा जा रहा 1.77 लाख क्युसेक पानी : दोपहर 3 बजे तक बांध 91.13 प्रतिशत भर चुका था बाँध