Download Our App

Home » हादसा » बारिश से गिरी कच्चे मकान की दीवार, पति पत्नी की मौत, एक ही रात में उठा तीन बच्चों के सिर से माता पिता का साया : चार-चार लाख की आर्थिक सहायता

बारिश से गिरी कच्चे मकान की दीवार, पति पत्नी की मौत, एक ही रात में उठा तीन बच्चों के सिर से माता पिता का साया : चार-चार लाख की आर्थिक सहायता

जबलपुर (जयलोक)
मझौली क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, यहां दीवार गिरने से घर में सो रहे पति पत्नी की मलबे में दबने से मौत हो गई। हादसा मझौली के वार्ड नंबर 12 में हुआ। यहां देर रात हुई बारिश से मकान की दीवार पर पानी भर गया। जिससे अचानक ही आज सुबह दीवार भरभराकर सो रहे दंपति पर जा गिरी। मकान की दीवार गिरने की आवाज सुनकर परिवार के लोग और पड़ोसी दोनों पति पत्नी को निकालने पहुँचे लेकिन जब तक उन्हें मलबे से निकाला जाता तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं एक ही रात में तीन बच्चों के सिर से माता पिता का साया उठ गया। मृतक पति पत्नी का नाम अशोक दाहिया और विमला दाहिया है। जो अपने तीन बच्चों और माँ के साथ रहते थे। कल रात को इनके तीन बच्चे दादी के साथ पक्के मकान में सो रहे थे जबकि पति पत्नी कच्चे मकान में सो रहे थे। देर रात हुई बारिश से मकान की दीवार कमजारे हो गई और रात तीन बजे मकान की एक दीवार भरभराकर इनके ऊपर जा गिरी। मकान की दीवार गिरने से पति पत्नी मलबे में दब गए। सुबह जब मृतक का बेटा विपिन उठा तो देखा कि मकान का एक हिस्सा गिर गया है जिसके बाद उसने अपने माता पिता को आवाज लगाई। लेकिन जब माता पिता की ओर से कोई उत्तर नहीं मिला तो उसने मलबे के नीचे देखा जहां माता पिता मृतक हालत में पड़े हुए थे। अशोक के बड़े भाई उद्धव ने बताया कि रात की तेज बारिश के कारण दीवार कमजोर हो गई थी। जब तक मलबा हटाया गया, तब तक अशोक और विमला की तड़प-तड़प कर मौत हो चुकी थी।
कई सालों पुराना मकान
विपिन ने बताया कि मकान के जिस हिस्से में माता पिता सो रहे थे वह हिस्सा काफी पुराना है साथ ही जर्जर हालत में था। कल रात हुई बारिश से मकान का जर्जर हिस्सा गिर गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों के शवों को पीएम के लिए भेजा है।
मृतक दंपति के तीन बच्चे
हादसे में मृतक दंपति के तीन बच्चे हैं बड़ा बेटा 22 साल का है, छोटा बेटा 15 साल का और छोटी बेटी 11 साल की है। विपिन ने बताया कि उसकी अपने पिता से बात हुई थी कि बारिश खत्म होते ही मकान के कच्चे हिस्से को तोडक़र वहां पक्का मकान बना लेंगे।
मृत दंपत्ति के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता
मकान की दीवार गिरने की घटना में मृत दंपत्ति के परिजनों को जिला प्रशासन द्वारा राज्य शासन के निर्देशानुसार चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। विधायक अजय विश्नोई ने मझौली पहुँचकर मृतकों के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढाँढस बंधाया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पहुँच चुके थे। तहसीलदार मझौली आदित्य जंघेला के मुताबिक दीवार गिरने की घटना में मृत दंपत्ति के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के साथ ही मकान को पहुँची क्षति के लिये भी 30 हजार रुपये की राहत राशि उपलब्ध कराई जा रही है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » हादसा » बारिश से गिरी कच्चे मकान की दीवार, पति पत्नी की मौत, एक ही रात में उठा तीन बच्चों के सिर से माता पिता का साया : चार-चार लाख की आर्थिक सहायता