जबलपुर (जयलोक)
देर रात हुई झमाझम बारिश से जहां लोगों ने राहत ली तो वहीं इस बारिश की भेंट एक बुजुर्ग चढ़ गया। तेज हवा और बारिश की वजह से एक घर की दीवार गिरने से बुजुर्ग की उसमें दबकर मौत हो गई। कहा जा रहा है कि यह दीवार पड़ोसी के घर की थी। मृतक के परिवार वालों ने भी पड़ोसी पर घटिया मटेरियल से दीवार का निर्माण कार्य का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए जाँच में लिया है।
मामला गौरीघाट क्षेत्र का है, यहाँ नर्मदा नगर में रहने वाले विकलांग बुजुर्ग मोहन ठाकुर के घर पर पड़ोसी की दीवार गिर गई, मलबे में दब कर बुजुर्ग मोहन ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। देर रात हो रही तेज बारिश के बीच दीवार गिरने की तेज आवाज सुनकर पड़ोसी मोहन ठाकुर के घर पहुंचे और उन्होंने मलबे से मोहन ठाकुर को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी सांसे थम चुकी थी। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त परिवार के अन्य लोग एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गए हुए थे और मृतक मोहन ठाकुर घर पर अकेले सो रहे थे। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी चतुवेर्दी परिवार के द्वारा घटिया तरीके से दीवार का निर्माण किया गया था इस वजह से यह हादसा हुआ है पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।