जबलपुर (जयलोक)। कैंट थाना क्षेत्र के महावीर कंपाउंड में एक दर्दनाक हादसे में 6 माह के बच्ची की मौत हो गई। यहां घर की बालकनी से गिर बच्ची की मौत हो गई। घटना तब घटी जब बच्ची अपनी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल की बालकनी में खेल रही थी और अचानक नीचे गिर गई। हादसे के बाद परिजनों ने बच्ची को तुरंत एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसकी जान बचाने की कोशिश की। लगभग 5 घंटे इलाज के बाद भी बच्ची को बचाया नहीं जा सका, और उसने दम तोड़ दिया।
अस्पताल से सूचना मिलने पर कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा। पुलिस ने इस दुखद घटना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मासूम बच्ची कैसे नीचे गिरी है सभी पहलुओं की जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी।
कई तरह की चर्चाएं
इस मामले में कोई इसे हादसा बता रहा है तो कोई हत्या की आशंका जाहिर कर रहा है। पूछताछ में पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि इस हादसे के कुछ देर पहले ही माता पिता के बीच झगड़ा हुआ था। इसी बीच गुस्से में आकर माँ ने 6 माह की बच्ची को बालकनी से फेंक दिया। हालांकि पुलिस अभी इस बात से इंकार कर रही है पुलिस का कहना है कि जाँच जारी है।
कल दोपहर एक बजे की घटना
मामला शुक्रवार दोपहर एक बजे का है यहां महावीर कंपाउंड में एक परिवार रहता है। शुक्रवार सुबह पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी बीच बच्ची तीसरी मंजिल से नीचे गिरती है। लोगों ने जब बच्ची को तीसरी मंजिल से नीचे गिरता देखा तो उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई। आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि बच्ची के माँ की मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं। इसलिए लोगों ने बच्ची की माँ पर ही उसे नीचे फेंकने की आशंका जाहिर की है।
इनका कहना है
6 माह की बच्ची की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। इस मामले में तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं जिसकी जाँच जारी है।
रजनीश मिश्रा,
एसआई, केंट थाना